प्रहाश नंदीश चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीब व असहाय बच्चों संग मनाया नववर्ष

नववर्ष के पावन अवसर पर प्रहाश नंदीश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा की एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब एवं असहाय बच्चों के साथ नववर्ष मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से बच्चों को शुद्ध सात्विक भोजन एवं मिठाइयाँ खिलाकर नववर्ष की खुशियाँ साझा की गईं।

WhatsApp Image 2026-01-01 at 9.20.22 PM-dwNaMAasdi.jpeg

जोधपुर।

नववर्ष के पावन अवसर पर प्रहाश नंदीश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा समाजसेवा की एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब एवं असहाय बच्चों के साथ नववर्ष मनाया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से बच्चों को शुद्ध सात्विक भोजन एवं मिठाइयाँ खिलाकर नववर्ष की खुशियाँ साझा की गईं। आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना और समाज में सेवा एवं संवेदना का संदेश देना रहा।

इस सेवा कार्य में समाजसेवी अरविंद बनवाड़िया एवं दूदाराम जी बनवाड़िया, झालामंड की ओर से संस्था परिसर में उपस्थित होकर गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को स्वयं भोजन परोसा गया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उन्हें स्नेह एवं आशीर्वाद प्रदान किया तथा शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। बच्चों ने भी पूरे उत्साह और आनंद के साथ भोजन ग्रहण किया।

कार्यक्रम में प्रहाश नंदीश चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र, उपाध्यक्ष रमेश्वर, कोषाध्यक्ष रितु वैष्णव सहित ट्रस्ट के सक्रिय कार्यकर्ता ऋषिबाला, रेनू, दिनेश एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर बच्चों की सेवा की और नववर्ष को सेवा दिवस के रूप में मनाया।

ट्रस्ट पदाधिकारियों ने बताया कि प्रहाश नंदीश चैरिटेबल ट्रस्ट समय-समय पर समाजसेवा के विभिन्न कार्यों में सक्रिय रहता है। ट्रस्ट द्वारा गरीब बस्तियों एवं झुग्गियों में रहने वाले लोगों और बच्चों को नियमित रूप से कपड़े, फल, बिस्कुट एवं अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता है। इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों की सहायता एवं बच्चों के कल्याण के लिए भी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

ट्रस्ट का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुँचाना और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करना है। नववर्ष के इस आयोजन के माध्यम से ट्रस्ट ने यह संदेश दिया कि सच्चा उत्सव वही है, जिसमें जरूरतमंदों को भी खुशी में शामिल किया जाए। उपस्थित सभी लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की बात कही।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response