जोधपुर।
मुखबिर से प्राप्त पुख्ता सूचना के आधार पर CST टीम प्रभारी मेहराज तंवर ने अपनी टीम के साथ मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस टीम ने होटल चंद्रगढ़ रिसोर्ट के वीआईपी रूम में दबिश देकर ताश के पत्तों से तीन पत्ती जुआ खेलते हुए 09 व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार, लंबे समय से होटल के एक विशेष कमरे में जुआ खेले जाने की सूचनाएं मिल रही थीं। सूचना की तस्दीक के बाद योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई। दबिश के दौरान आरोपी वीआईपी रूम में बैठकर खुलेआम ताश के पत्तों से तीन पत्ती जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही आरोपियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी को मौके पर ही काबू में ले लिया।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से कुल 2 लाख 52 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए गए, जो जुआ खेलने में प्रयुक्त किए जा रहे थे। इसके साथ ही ताश के पत्ते, जुआ खेलने का अन्य सामान और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस ने मौके पर ही बरामदगी की कार्रवाई पूरी कर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
मंडोर थाना पुलिस ने CST टीम की रिपोर्ट के आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध राजस्थान जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि जुए का यह खेल कब से चल रहा था और इसमें किसी अन्य व्यक्ति या नेटवर्क की संलिप्तता तो नहीं है। पुलिस होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच कर रही है।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे अवैध कृत्यों पर सख्ती जरूरी है, ताकि युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से रोका जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Write a Response