बयाना (भरतपुर)। भ्रष्टाचार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बयाना क्षेत्र में एक पटवारी को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी पर जमीन से संबंधित कार्य को करने के एवज में परिवादी से अवैध राशि मांगने का आरोप है। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया।
सूत्रों के अनुसार, पीड़ित ने जब पटवारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत एसीबी में दर्ज करवाई, तो ब्यूरो की टीम ने पहले शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद एसीबी ने ट्रैप टीम का गठन किया। तय योजना के तहत आरोपी पटवारी को रिश्वत की राशि लेते समय मौके पर ही पकड़ लिया गया।
एसीबी अधिकारियों ने मौके पर ही आरोपी से ₹5,000 की रिश्वत राशि बरामद की। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
बताया जा रहा है कि पटवारी जमीन से जुड़े रिकॉर्ड, नामांतरण या अन्य राजस्व संबंधी कार्य के बदले परिवादी को परेशान कर रहा था और काम करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था। परिवादी ने रिश्वत देने के बजाय एसीबी का सहारा लेकर पूरे मामले को उजागर किया।
एसीबी सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण में अन्य अधिकारियों या कर्मचारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। यदि जांच के दौरान किसी और की भूमिका सामने आती है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक महकमे में भी खलबली देखी जा रही है। एसीबी अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो बिना डर के इसकी शिकायत करें। एसीबी पूरी गोपनीयता रखते हुए शिकायतों पर कार्रवाई करती है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयों से यह संदेश दिया गया है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Write a Response