पैरामेडिकल कर्मचारियों का आंदोलन तेज होता जा रहा है

मेरिट तथा बोनस अंकों के आधार पर नर्सिंग भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत जोधपुर स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अनोखे एवं भावनात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया।

WhatsApp Image 2025-12-29 at 4.15.07 PM-R0KPwRpyJ4.jpeg

जोधपुर | समाचार

मेरिट तथा बोनस अंकों के आधार पर नर्सिंग भर्ती की मांग को लेकर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कर्मचारियों का आंदोलन तेज होता जा रहा है। प्रदेश स्तरीय आह्वान के तहत जोधपुर स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अनोखे एवं भावनात्मक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। संघर्षरत कर्मचारियों ने आगामी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती को मेरिट के साथ बोनस अंक (10, 20 एवं 30) के आधार पर जारी करने की मांग को लेकर अपने खून से सरकार को पत्र लिखा।

कर्मचारियों ने अपने खून से कुल 100 पोस्टकार्ड लिखे, जिन्हें मुख्यमंत्री महोदय एवं चिकित्सा मंत्री के नाम संबोधित कर डाक द्वारा भेजा गया। इस दौरान कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से वे भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और न्याय की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कार्मिकों में भारी रोष व्याप्त है।

आंदोलनकारियों का कहना है कि नर्सिंग व पैरामेडिकल क्षेत्र में वर्षों तक सेवाएं देने वाले अनुभवी कर्मचारियों को बोनस अंकों का लाभ मिलना चाहिए, ताकि उनके अनुभव और सेवा को उचित सम्मान मिल सके। मेरिट के साथ बोनस अंक प्रणाली लागू होने से योग्य एवं अनुभवी अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व में कई बार ज्ञापन, धरना-प्रदर्शन और वार्ताओं के बावजूद सरकार ने उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई। इसी कारण अब उन्हें यह प्रतीकात्मक लेकिन कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। खून से लिखे पत्रों के माध्यम से उन्होंने सरकार का ध्यान अपनी पीड़ा और मांगों की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया है।

एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। कर्मचारियों ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी भावनाओं को समझते हुए नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती को मेरिट और बोनस अंकों के आधार पर जारी करने का निर्णय जल्द लेगी, ताकि हजारों अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response