बोरानाडा थाना क्षेत्र के पाल गांव में कल रात पानीपुरी ठेले वाले को टक्कर मारी

 पाल गांव में रोजाना पानीपुरी का ठेला लगाने वाले छोटे लाल व पानीपुरी खा रहे ग्राहक को दोनों को तेज रफ्तार से दन दनाती आ रही पिकअप वाले ने उड़ा दिया।

WhatsApp Image 2025-12-01 at 10.45.37 AM-xw8G4zwy1D.jpg

बोरानाडा थाना क्षेत्र के पाल गांव में तेज रफ्तार पिकअप ने पानीपुरी ठेले वाले को मारी टक्कर, एक की मौत, ग्राहक गंभीर घायल

बोरानाडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पाल गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव में रोजाना की तरह सड़क किनारे पानीपुरी का ठेला लगाकर अपना रोजगार चलाने वाले छोटे लाल (उम्र लगभग 35 वर्ष) की तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय ठेले पर पानीपुरी खाने आया एक ग्राहक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार में दनदनाती हुई पाल गांव की मुख्य सड़क से गुजर रही थी। चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे लगे पानीपुरी के ठेले को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटे लाल कुछ दूरी तक घिसटता चला गया और गंभीर चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं पास खड़ा ग्राहक हवा में उछलकर नीचे गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी। बोरानाडा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स मोर्चरी भिजवाया। घायल युवक को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर लेकिन नियंत्रण में बताया है।

गांव के लोगों ने बताया कि छोटे लाल कई वर्षों से पाल गांव में पानीपुरी का ठेला लगाता था और परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है। प्रारंभिक जानकारी में वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे का मुख्य कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response