आज विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन मथुरादास माथुर अस्पताल डायग्नॉस्टिक विंग मे किया गया।

आज विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन मथुरादास माथुर अस्पताल डायग्नॉस्टिक विंग मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.बी.एस.जोधा प्रधानाचार्य एंव नियन्त्रक डाॅ.एस.एन.मेडिकल जोधपुर, 

WhatsApp Image 2025-11-08 at 6.35.52 PM-0WuniGUJET.jpg

आज विश्व रेडियोग्राफी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन मथुरादास माथुर अस्पताल डायग्नॉस्टिक विंग मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.बी.एस.जोधा प्रधानाचार्य एंव नियन्त्रक डाॅ.एस.एन.मेडिकल जोधपुर, विशिष्ट अतिथि डाॅ. विकास राजपुरोहित अधीक्षक मथुरादास अस्पताल, डाॅ. कीर्ती चतुर्वेदी,डाॅ. दलपत सिंह राजपुरोहित, डाॅ.राजेन्द्र चौधरी,श्री अचला राम चौधरी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान रेडियोग्राफर एसोशिएशन ने  विश्व रेडियोग्राफी दिवस की 130वीं वर्ष गाँठ पर विचार व्यक्त किए।राजस्थान रेडियोग्राफर्स ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अचला राम चौधरी ने एक्स रे के जनक डब्ल्यू सी रोन्जन द्वारा यह खोज दुनिया को मरीज हितार्थ बिना पेटेन्ट कराये सौंपने का आभार प्रकट करते हुए मथुरादास अस्पताल के सभी विंगो के साथ रीजनल कैंसर संस्थान  मे सहायक रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर, वरिष्ठ रेडियोग्राफर व अधीक्षक रेडियोग्राफर के पदो के सृजन की मांग की ताकि एक्स-रे,सीटी-स्केन, लिनियर एसीलेटर, कैथ-लेब, सी-आर्म, कोबाल्ट थेरेपी,मैमोग्राफी, एम.आर.आई व आपातकालीन सेवाऐ 24×7 के साथ मरीज हितार्थ बेहतर व एटॉमिक एनर्जी बोर्ड के मापदण्ड अनुसार सुधार हो। राजस्थान रेडियोग्राफर्स ऐसोसिएशन द्वारा प्रदेश के मरीज व आमजन के साथ रेडियोग्राफर्स हितार्थ व आयनिक विकिरण के खतरो के प्रति जागरूकता के लिए किए गये प्रयासो से अवगत करवाया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. बी .एस.जोधा ने श्रद्धेय विलियम कोनार्ड रोन्जन के त्याग व मानवता हितार्थ जीवन से प्रेरणा लेकर सभी चिकित्सको व रेडियोग्राफर्स   को मरीज हितार्थ बेहतर सेवा के लिए प्रेरित करने के  साथ खतरनाक आयनिक विकिरण के खतरो व सदुपयोग के प्रति भी अवगत कराया ।विशिष्ट अतिथि डाॅ. विकास राजपुरोहित ने राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन की पद सृजन की मांग पर शीघ्र प्रस्ताव सरकार को भिजवाने का भरोसा देते हुए राजस्थान के द्वितिय व संभाग के सबसे बङे मथुरादास माथुर अस्पताल मे बेहतर मरीज सेवा के लिए सभी को संकल्प लेने का आह्वान किया।कार्यक्रम मे चक्रवर्ती सिंह रानावत संभागीय महासचिव,श्री नरेश शर्मा,श्री धर्मेन्द्र शर्मा,श्री मोहन सिंह राठौङ अधीक्षक रेडियोग्राफर,श्री कमल सिंह,श्री किशन गोपाल उपाध्याय, श्री जय शर्मा,श्री वीरेंद्र कुमार,नरेंद्र सिंह, प्रदीप कुमार सहित सभी चिकित्सक व रेडियोग्राफर्स उपस्थित थे। मंच संचालन करते हुए डाॅ. सुनिल विश्नोई  ने सभी अतिथियो का आभार प्रकट किया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response