शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना रातानाडा टीम ने शहर में मोबाइल फोन एवं लैपटॉप चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सैयद यासीन अली के रूप में हुई है, जो कि आदतन अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 05 लैपटॉप और 19 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही

WhatsApp Image 2026-01-10 at 9.03.49 PM-Av1MThlxGA.jpeg

पुलिस थाना रातानाडा टीम ने शहर में मोबाइल फोन एवं लैपटॉप चोरी की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सैयद यासीन अली के रूप में हुई है, जो कि आदतन अपराधी बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 05 लैपटॉप और 19 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।

पुलिस के अनुसार, हाल के दिनों में रातानाडा क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में मोबाइल और लैपटॉप चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र के आधार पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। कड़ी मेहनत और सतर्कता के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की।

पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सुनसान मकानों, दुकानों और कार्यालयों को निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। चोरी किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप को वह सस्ते दामों पर बेच देता था, जिससे आमजन और दुकानदार अनजाने में परेशानी में पड़ जाते थे। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज मामलों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

बरामद किए गए मोबाइल फोन और लैपटॉप के संबंध में पुलिस द्वारा उनके वास्तविक मालिकों की पहचान की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द उन्हें उनका सामान लौटाया जा सके। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से चोरी की कई वारदातों का खुलासा होगा और अन्य संलिप्त व्यक्तियों तक भी पहुंचा जा सकेगा।

जोधपुर पुलिस ने आमजन एवं दुकानदारों से अपील की है कि मोबाइल फोन या लैपटॉप खरीदते समय हमेशा ऑरिजनल बिल की जांच अवश्य करें। बिना ऑरिजनल बिल के मोबाइल, लैपटॉप या उनके पार्ट्स की खरीद-फरोख्त न करें। बिना बिल के खरीदी गई वस्तुएं कानूनी परेशानी का कारण बन सकती हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार के संदिग्ध लेन-देन से बचकर ही आप स्वयं को और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response