राष्ट्रीय अधिवेशन से अधिवक्ताओं को मिलेगी नई दिशा

राष्ट्रीय अधिवेशन से अधिवक्ताओं को मिलेगी नई दिशाहरि बोरिकर गलोतरा  बोले— समाज और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएं अधिवक्ताबालोतरा में जुटेंगे देशभर से 4,000 से अधिक अधिवक्ता

WhatsApp Image 2025-12-14 at 6.58.26 PM-pb91lFMsJr.jpeg

राष्ट्रीय अधिवेशन से अधिवक्ताओं को मिलेगी नई दिशा श्हरि बोरिकर गलोतरा बोले— समाज और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाएं अधिवक्ताबालोतरा में जुटेंगे देशभर से 4,000 से अधिक अधिवक्ता

जोधपुर। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन से अधिवक्ताओं को एक नई दिशा और वैचारिक ऊर्जा मिलेगी। अधिवक्ताओं का दायित्व केवल पेशेवर दायरे तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में व्याप्त बुराइयों और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील होकर कार्य करना भी है। यह विचार अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीहरि बोरिकर गलोतरा ने जोधपुर प्रांत में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के पोस्टर विमोचन समारोह में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को प्रोफेशनल होने के साथ-साथ इमोशनल इंटेलिजेंस के साथ कार्य करना होगा, तभी न्याय व्यवस्था और समाज दोनों सशक्त होंगे।

इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद जोधपुर प्रांत के प्रांत महामंत्री श्याम पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी जोधपुर प्रांत को मिली है, जिसमें देशभर से 4,000 से अधिक अधिवक्ता भाग लेंगे। यह आयोजन प्रांत के लिए गौरव का विषय है।
राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश पंवार ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन तीन वर्ष में एक बार आयोजित होता है। इससे पूर्व कुरुक्षेत्र (हरियाणा), लखनऊ और बैंगलोर में अधिवेशन संपन्न हो चुके हैं। इस बार राजस्थान क्षेत्र के जोधपुर प्रांत को यह जिम्मेदारी मिलना हम सभी के लिए गर्व का क्षण है।

प्रांत अध्यक्ष सुनील जोशी ने कहा कि राजस्थान और विशेष रूप से मारवाड़ की अतिथि-परंपरा विश्वविख्यात है। राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर से आने वाले अधिवक्ताओं, न्यायाधीशों और कानून विशेषज्ञों का स्वागत कर उन्हें अपने राज्य की संस्कृति और पहचान से परिचित कराना हमारा दायित्व है।
राजस्थान हाईकोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता श्यामसुंदर लदरेचा ने बताया कि 26 से 28 दिसंबर 2025 तक बालोतरा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों सहित विभिन्न प्रांतों के अधिवक्ता, विभिन्न हाईकोर्ट्स के वर्तमान व पूर्व न्यायाधीश तथा प्रतिष्ठित कानूनविद् भाग लेंगे।
वरिष्ठ अधिवक्ता कांतिलाल ठाकुर ने कहा कि अधिवेशन के दौरान कानून से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर गहन मंथन होगा, जो प्रतिभागियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होंने अधिवेशन को सफल बनाने के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।
प्रांत कोषाध्यक्ष कमलेश रावल ने बताया कि प्रत्येक राष्ट्रीय अधिवेशन में एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया जाता है, जिसकी देशभर में चर्चा होती है। कुरुक्षेत्र अधिवेशन में ‘अंकल जजेज’ से संबंधित प्रस्ताव पारित किया गया था। इस बार भी जोधपुर प्रांत के तत्वावधान में देशहित, न्यायहित और अधिवक्ता हित से जुड़े ज्वलंत विषय पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा।

अधिवक्ता परिषद के अजय व्यास ने संगठन के ध्येय वाक्य ‘न्याय ममः धर्म’ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रहित में कार्य करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करना समय की आवश्यकता है।
समारोह का संचालन सुधांशु टाक ने किया। देवेंद्र खत्री एवं जयपाल सलूजा ने संयोजन किया, जबकि पी.एस. चुंडावत एवं फाल्गुन बुच ने धन्यवाद ज्ञापित किया

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response