पाल रोड पर अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम की सख्त कार्रवाई
जोधपुर। शहर के प्रमुख मार्गों में शामिल पाल रोड पर बार-बार हो रहे अतिक्रमण को लेकर आज दोपहर नगर निगम ने जबरदस्त कार्रवाई की। निगम प्रशासन की ओर से चलाए गए इस विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान में सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, केबिन, अस्थायी दुकानें, टीन शेड और अन्य निर्माण हटाए गए। कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, जेसीबी मशीनें और पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि पाल रोड पर पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन कुछ दुकानदारों और ठेले वालों द्वारा बार-बार नियमों की अनदेखी करते हुए पुनः अतिक्रमण कर लिया जाता है। इससे यातायात बाधित होने के साथ-साथ आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज फिर सख्त कदम उठाया गया।
दोपहर के समय शुरू हुई इस कार्रवाई के दौरान कई अवैध ढांचों को जेसीबी की मदद से हटाया गया। कुछ स्थानों पर अतिक्रमणकारियों ने विरोध का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी के कारण स्थिति नियंत्रण में रही। निगम अधिकारियों ने अतिक्रमण करने वालों को सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो जुर्माने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
नगर निगम का कहना है कि पाल रोड शहर का व्यस्त मार्ग है, जहां रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो जाती है, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। निगम की इस कार्रवाई से कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू होती दिखाई दी और आमजन ने भी राहत महसूस की।
स्थानीय लोगों ने निगम की इस पहल का स्वागत करते हुए मांग की है कि ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से की जाए, ताकि अतिक्रमण दोबारा न हो। वहीं निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे और किसी को भी नियमों के उल्लंघन की छूट नहीं दी जाएगी।
Write a Response