जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक ट्रिप के लिए रद्द,रानीखेत एक्सप्रेस रूट डायवर्ट

जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक ट्रिप के लिए रद्द,रानीखेत एक्सप्रेस  रूट डायवर्ट
-जयपुर रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य प्रगति पर
ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित


जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास एवं और कॉनकोर्स निर्माण कार्य के कारण जोधपुर भोपाल-जोधपुर-एक्सप्रेस ट्रेन एक ट्रिप के लिए रद्द की जा रही है, जबकि रानीखेत एक्सप्रेस अभी 13 ट्रिप और बदले मार्ग से संचालित की जाएगी।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के चलते ट्रेन संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 23 नवंबर को जोधपुर से तथा ट्रेन संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर  एक्सप्रेस 24 नवंबर को भोपाल से अस्थाई रूप से रद्द रहेगी बाद में ट्रेन का पूर्ववत संचालन सुचारू रहेगा। 

उन्होंने बताया कि पुनर्विकास कार्य के चलते रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। जिसके तहत ट्रेन 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 22 से 24, 26 से 28 और 30 नवंबर से 2 दिसंबर व 6 से 9 दिसंबर तक,(13 ट्रिप ) फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी तथा नए मार्ग में ट्रेन रींगस,नीम का थाना,नारनौल और रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

 ट्रेन 15014,काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 21 से 23, 25 से 27,29 नवंबर से 1 दिसंबर और 5 से 8 दिसंबर तक (13 ट्रिप) रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी तथा परिवर्तित मार्ग में ट्रेन अटेली,नारनौल,नीम का थाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response