मोदी जी आज के भारत का वैश्विक स्वर हैं: गजेन्द्र सिंह शेखावत
- Posted on 7 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 20 Views
नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट व सिक्का जारी किया। इस दौरान जोधपुर सांसद केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मोदी जी आज के भारत का वैश्विक स्वर हैं: गजेन्द्र सिंह शेखावत
नई दिल्ली में आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले समारोह के अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट व सिक्का जारी किया। इस दौरान जोधपुर सांसद केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्षों के स्मरणोत्सव पर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय और प्रभावशाली नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अत्यंत गरिमामय उपस्थिति से वह जो ‘भारत की आत्मा का गीतमय संदेश’ प्रसारित होना था, वो देश ही नहीं विदेश में भी शाश्वत नाद की भाँति गुंजायमान हुआ। मोदी जी आज के भारत का वैश्विक स्वर हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने वंदे मातरम् पर विशेष पोर्टल भी लॉन्च किया। जो हम भारतीयों को राष्ट्रीय गीत का अपना स्वयं का संस्करण रिकॉर्ड करने और अपलोड करने के लिए प्रेरित करता है। मोदी जी के द्वारा ही एक वर्ष तक चलने वाले उत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी हुआ। उन्होंने इंडोर स्टेडियम में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
वन्दे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभर के आंदोलनों को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उसी तरह आज भी यह गीत उतना ही प्रासंगिक है, यह विकसित भारत के जनअंदोलन का मंत्र बन सकता है, जो भारत को एक सूत्र में बाँधते हुए 140 करोड़ देशवासियों की शक्ति को संचित कर सकता है। यह हमें ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के लक्ष्य की ओर प्रेरित करता है।
Write a Response