भीमसेन चौकी थाना सचेंडी अंतर्गत 18 नवंबर से लापता गुमशुदा व्यक्ति का शव कैधा ग्राम बाजार ठेके के पास नाले में संदिग्ध अवस्था मै पड़ा मिला

भीमसेन चौकी थाना सचेंडी अंतर्गत  18 नवंबर से लापता गुमशुदा व्यक्ति का शव कैधा ग्राम बाजार ठेके के पास नाले में संदिग्ध अवस्था मै पड़ा मिलामौके पर पुलिस मौजूद 
निकाला जा रहा है शव नाले से बाहर

WhatsApp Image 2025-11-24 at 9.17.13 PM (1) (1)-sPg8noZAmm.jpg

भीमसेन चौकी क्षेत्र में लापता व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

कानपुर। सचेंडी थाना क्षेत्र के भीमसेन चौकी अंतर्गत 18 नवंबर से लापता चल रहे एक व्यक्ति का शव मंगलवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में कैधा ग्राम बाजार ठेके के पास नाले में पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने शव को नाले में देखकर तुरंत पुलिस को खबर दी।

सूचना मिलते ही सचेंडी थाना पुलिस और भीमसेन चौकी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की। अधिकारियों ने बताया कि शव लगभग कई दिनों पुराना प्रतीत हो रहा है और उसमें सड़न शुरू हो चुकी थी। मृतक की पहचान उसके परिजनों द्वारा की गई, जिन्होंने बताया कि वह 18 नवंबर से अचानक लापता हो गया था और घर वापस नहीं लौटा था। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

शव जिस नाले में मिला है, वह गांव के बाजार क्षेत्र के पास होने के कारण लोगों की आवाजाही का मुख्य रास्ता है। ऐसे में शव का मिलना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे संदिग्ध मामला मानकर चल रही है। घटनास्थल से आवश्यक सैंपल लिए जा रहे हैं और आसपास के स्थानों की बारीकी से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल हत्या, दुर्घटना या किसी अन्य कारण को लेकर सभी संभावनाओं पर जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस से मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की मांग की है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे प्रशासन से जल्द न्याय की गुहार लगा रहे हैं। पुलिस ने मौके को सुरक्षित कर लिया है और सुराग जुटाने में लगी है।

यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग मौत के कारणों को लेकर तरह-तरह की आशंकाएं जता रहे हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले के हर पहलू पर तेजी से जांच की जाएगी।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response