मिर्जामुराद में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां रोड स्थित सहारा हॉस्पिटल में शनिवार को ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और तोड़फोड़ की भी सूचना मिल रही है।,

WhatsApp Image 2025-11-25 at 8.52.13 PM-MKmtHH2Anf.jpeg

मिर्जामुराद में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, सहारा हॉस्पिटल में हंगामा—परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में स्थित कछवां रोड के सहारा हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना शनिवार की है, जब एक सामान्य चिकित्सा प्रक्रिया के दौरान महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई और डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन की गंभीर लापरवाही के कारण महिला की जान गई। उनका कहना है कि अस्पताल स्टाफ ने स्थिति को समय रहते संभालने का प्रयास नहीं किया और न ही सही जानकारी परिजनों को दी गई। आक्रोशित भीड़ ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया और तोड़फोड़ की भी खबरें सामने आ रही हैं। अस्पताल प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात को नियंत्रित किया और भीड़ को शांत कराया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान सभी चिकित्सकीय प्रक्रियाओं का पालन किया गया और लापरवाही के आरोप बेबुनियाद हैं।

इस घटना से क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं की गुणवत्ता और अस्पताल प्रशासन की जवाबदेही को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

 
 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response