मेरिट बोनस आधारित भर्ती की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
जोधपुर।
राजस्थान में आगामी नर्सिंग अधिकारी भर्ती एवं पैरामेडिकल भर्ती प्रक्रियाओं को मेरिट बोनस अंकों के आधार पर जारी करवाने की मांग को लेकर आज राजस्थान अस्थाई नर्सेज संघर्ष समिति, जोधपुर के तत्वावधान में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री माननीय श्री जोराराम कुमावत एवं राज्य मंत्री श्री गौतम कुमार दक को ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति की ओर से यह ज्ञापन रामेश्वर इदालिया एवं रितेश सिसोदिया के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से समिति ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की कि लंबे समय से सेवा दे रहे अस्थाई नर्सेज एवं पैरामेडिकल कर्मियों के अनुभव और कार्यकाल को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया में मेरिट बोनस अंकों का प्रावधान किया जाए, जिससे योग्य और अनुभवी कर्मियों को न्याय मिल सके।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राज्य के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में वर्षों से कार्यरत अस्थाई नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने कोविड काल सहित कई चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अपनी सेवाएं दी हैं। इसके बावजूद भर्ती प्रक्रियाओं में उनके अनुभव को पर्याप्त महत्व नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनमें असंतोष व्याप्त है। समिति ने कहा कि मेरिट बोनस आधारित भर्ती से न केवल अनुभवी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार होगा।
इस अवसर पर माननीय केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक रवैया अपनाते हुए आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में चिकित्सा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत करवाकर उचित संज्ञान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उनकी जायज मांगों के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। राज्य मंत्री श्री गौतम कुमार दक ने भी प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि मांगों पर शीघ्र विचार किया जाएगा।
इस दौरान संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में दिनेश प्रजापत, गौतम पुनावत, नेमिचंद चौधरी, पवन नैनीवाल, राकेश दाधीच, हर्षद वर्मा, लोकेश बागड़ी, वीरेंद्र, नरपत परिहार, विकास चौधरी, मुकेश चौधरी एवं गुलाब सिंह सांखला सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मेरिट बोनस आधारित भर्ती लागू करने की मांग को दोहराया।
Write a Response