मरुधर एक्सप्रेस रविवार से फिर समय पर

जोधपुर। जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस रविवार से अपने निर्धारित समयानुसार चलना शुरू कर देगी। रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन यार्ड में एयर कॉन्कोर्स फेज-2 के तहत चल रहे निर्माण कार्य के कारण पिछले 9 नवंबर से ट्रेन को 35 ट्रिप तक विलंबित समय से संचालित किया जा रहा था।


मरुधर एक्सप्रेस रविवार से फिर समय पर
तकनीकी कार्य पूरा, यात्रियों को मिलेगी राहत

जोधपुर। जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस रविवार से अपने निर्धारित समयानुसार चलना शुरू कर देगी। रेलवे द्वारा जयपुर स्टेशन यार्ड में एयर कॉन्कोर्स फेज-2 के तहत चल रहे निर्माण कार्य के कारण पिछले 9 नवंबर से ट्रेन को 35 ट्रिप तक विलंबित समय से संचालित किया जा रहा था।

जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार जयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के तहत तकनीकी कार्य के चलते मरुधर एक्सप्रेस को जोधपुर से 3 घंटे तथा वाराणसी सिटी से 4 घंटे 10 मिनट देर से चलाया जा रहा था। अब कार्य पूर्ण होने पर ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय से ही रवाना होगी।

इन ट्रिपों से बहाल होगा समय
जोधपुर-वाराणसी सिटी मार्ग पर चलने वाली ट्रेन संख्या 14854/14864 और 14866 तथा वापसी में 14853/14863 और 14865 कुल 35 ट्रिप के लिए रेगुलेट रही थीं। अब यह ट्रेन जोधपुर से 14 दिसंबर (रविवार) तथा वाराणसी सिटी से 13 दिसंबर (शनिवार) से निर्धारित समय से ही चलेगी।

यह है निर्धारित समय

■ जोधपुर-वाराणसी सिटी (14854/14864/14866) प्रस्थान प्रातः 8.25 बजे

■ वाराणसी सिटी-जोधपुर (14853/14863/14865)प्रस्थान सायं 4.25 बजे


यात्रियों से अपील
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के लिए पुराने समय-सारिणी का ही पालन करें और समय से स्टेशन पहुंचें। नवीनतम जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन और आधिकारिक पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response