मनीषा पंवार ने मीडिया साथियों संग मनाया

नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर पूर्व विधायिका मनीषा पंवार की ओर से शहर के प्रतिष्ठित होटल पार्क प्लाज़ा, पाँच बत्ती चौराहा में मीडिया साथियों के सम्मान में “नववर्ष स्नेहमिलन एवं प्रीतिभोज” का भव्य आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2026-01-01 at 8.23.15 PM (1)-FMudbNBBM1.jpeg

जोधपुर।
नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर पूर्व विधायिका मनीषा पंवार की ओर से शहर के प्रतिष्ठित होटल पार्क प्लाज़ा, पाँच बत्ती चौराहा में मीडिया साथियों के सम्मान में “नववर्ष स्नेहमिलन एवं प्रीतिभोज” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया और जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी संवाद, सहयोग और सौहार्द को और मजबूत करना रहा।

इस अवसर पर जोधपुर सहित संभाग के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े वरिष्ठ व युवा पत्रकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर आत्मीय वातावरण देखने को मिला, जहाँ नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सकारात्मक चर्चा और अनुभवों का आदान–प्रदान हुआ। स्नेहमिलन के दौरान पत्रकारों ने सामाजिक सरोकारों, जनहित के मुद्दों और विकास से जुड़े विषयों पर भी विचार साझा किए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायिका मनीषा पंवार ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का सशक्त स्तंभ है, जो समाज को सही दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता से ही जन-जन तक सच्चाई पहुँचती है। मनीषा पंवार ने पत्रकारों के कठिन परिश्रम, समर्पण और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए सभी को नववर्ष 2026 की शुभकामनाएँ दीं।

उन्होंने यह भी कहा कि बदलते डिजिटल युग में मीडिया की जिम्मेदारी और बढ़ गई है, ऐसे में सकारात्मक और रचनात्मक पत्रकारिता समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है। मनीषा पंवार ने भविष्य में भी मीडिया के साथ निरंतर संवाद और सहयोग बनाए रखने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में आयोजित प्रीतिभोज में सभी अतिथियों ने सहभागिता की और आयोजन की सराहना की। स्नेहमिलन समारोह सौहार्द, सम्मान और नववर्ष की नई उम्मीदों के साथ संपन्न हुआ। उपस्थित मीडिया साथियों ने इस आयोजन को आपसी संबंधों को सुदृढ़ करने वाला और प्रेरणादायी बताया।

 
 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response