रेंज स्तरीय स्पेशल टीम की बड़ी कार्यवाही
- Posted on 14 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 27 Views
राजेश मीना, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि एन.डी.पी.एस. एक्ट में दो साल से फरार चल रहे वांछित 20 हजार का ईनामी अपराधी सुरेश बंजारा पुत्र रतनलाल जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी जीवा नायकों का खेड़ा, गंगरार जिला चितौड़गढ़ को गंगरार (चितोड़गढ) थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
"रेंज स्तरीय स्पेशल टीम की बड़ी कार्यवाही"
राजेश मीना, महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज, जोधपुर ने बताया कि एन.डी.पी.एस. एक्ट में दो साल से फरार चल रहे वांछित 20 हजार का ईनामी अपराधी सुरेश बंजारा पुत्र रतनलाल जाति बंजारा उम्र 24 साल निवासी जीवा नायकों का खेड़ा, गंगरार जिला चितौड़गढ़ को गंगरार (चितोड़गढ) थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अभियुक्त को पकड़ने के लिये रेंज स्पेशल टीम के प्रभारी श्री देवाराम उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम को चितौड़गढ़ के गंगरार ईलाके में कई दिनों तक रेकी कर कार्यवाही को अजाम दिया गया। आरोपी बहुत शातिर प्रवृति का होने से पिछले दो साल से फरार चल रहा था। जोधपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा भरसक प्रयासों के बावजूद गिरफतार नही हुआ। जिसकी गिरफतारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा 20000 रूपये का ईनाम घोषित है।
पुलिस थाना बिलाड़ा, जिला जोधपुर ग्रामीण में मोहनराम पुत्र कोजाराम जाति जाट निवासी झालामलिया पुलिस थाना भोपालगढ़ के कब्जे से 90 ग्राम स्मैक जब्त करने पर मोहनराम ने स्मैक सुरेश बंजारा जाति बंजारा निवासी जीवा नायकों का खेड़ा, गंगरार जिला चितौड़गढ़ से खरीदना बताया। सुरेश बंजारा चितोड़गढ में स्मैक का बड़ा सप्लायर है। पूर्व में वर्ष 2023 में पुलिस थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ में अपहरण एवं लूट तथा थाना गंगरार जिला चितोड़गढ़ के प्रकरणों में जेल जा चुका है एवं जमानत पर चल रहा है।
रेंज स्तरीय टीम ने कई दिनों तक गंगरार थाना क्षेत्र में गोपनीय रूप से रहकर मुलजिम सुरेश बंजारा के ठिकानों का पता लगाया। आज दिनांक 13.12.2025 को दोपहर में दस्तयाब करने में सफलता मिली। जिसे अग्रिम अनुधान हेतु थाना बिलाड़ा पर सुपुर्द किया जायेगा। गहन पूछताछ कर स्मैक नेटवर्क एवं सिडिंकेट्स के बारे में जानकारी एकत्रित की जायेगी।
देवाराम उप निरीक्षक, प्रभारी रेंज स्तरीय टीम, गणेश राम सउनि, सेठाराम, किशोर दुकतावा, अशोक बांगड़वा, अशोक परिहार, हरीराम, जोगाराम, कमाण्डो माधुदान एवं पप्पाराम की भूमिका रही है। जिन्हे पुरूस्कृत किया जायेगा।
महानिरीक्षक पुलिस मीना द्वारा बताया कि किसी भी आमजन को किसी भी अपराधी या अन्य सूचना जो कि अपराधी से संबंधित है, उसे रेंज पुलिस नियंत्रण कक्ष नम्बर 0291-2650811 एवं वाट्सएप नंबर 9530441828 पर सूचना दी जा सकती है। उक्त सूचना देने वाले व्यक्ति की गोपनीयता का पूर्ण रूप से ख्याल रखा जाएगा।
Write a Response