लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार
- Posted on 25 नवम्बर 2025
- सामान्य समाचार
- By Rajendra Harsh
- 21 Views
लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान मे एमएसएमई रैंप योजना के अन्तर्गत तकनीकी उन्नयन एवं उर्जा ऑडिट पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज भवन सभागार मे किया गया।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई द्वारा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार तथा जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान मे एमएसएमई रैंप योजना के अन्तर्गत तकनीकी उन्नयन एवं उर्जा ऑडिट पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज भवन सभागार मे किया गया।
लघु उद्योग भारती महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती मोना हरवानी ने अतिथियों का स्वागत करते हए कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओ की जानकारी पंहुचाने हेतु लघु उद्योग भारती निरन्तर विभागों के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रमों आयोजित कर रही है।
जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र जोधपुर की उपनिदेशक श्रीमती प्रीति गुर्जर ने रैंप योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस योजना का लक्ष्य एमएसएमई की क्षमता मे वृद्धि करना, बाजार एवं ऋण तक पंहुच सुदृढ करना, देरी से भुगतान की समस्या का समाधान करना तथा शासन व्यवस्था मे सुधार लाना है। उन्होने बताया कि यह योजना केन्द्र और राज्य सरकार के बीच की साझेदारी को मजबूत कर उद्योगों को प्रतिस्पर्धी बनाने मे सहायक है।
क्रियान्वयन एजेन्सी पी डी कौर लि. के विशेषज्ञों ने रैंप योजना के अन्तर्गत तकनीकी उन्नयन, उर्जा ऑडिट, उर्जा दक्षता, गुणवता डिजिटलीकरण तथा नवाचार के लाभों पर विस्तृत प्रस्तुति दी। इसके साथ ही एक जिला एक उत्पाद, एमएसएमई नीति 2024 तथा निर्यात प्रोत्साहन नीति 2024 की प्रमुख विशेषताओं पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यशाला के दौरान उद्यमियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यक्रम मे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मंजू सारस्वत, कोषाध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल निधिसिह, प्रेमवती, स्वाति शर्मा, सुमित्रा पुनार, डॉ संतोष इत्यादि अनेक उद्यमी उपस्थित रहे।
अन्त मे सचिव श्रीमती कंचन लोहिया ने समस्त अतिथियो व उद्यमियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पी डी कोर लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा किया गया।
Write a Response