कुड़ी थाना प्रभारी हमीर सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को किया सस्पेंड

कुड़ी पुलिस थाने में वकील से धक्का-मुक्की का मामला 
कुड़ी थाना प्रभारी हमीर सिंह व कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को किया सस्पेंड
पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने जारी किए आदेश
हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया था

WhatsApp Image 2025-12-02 at 2.16.16 PM-G3G03p0cBa.jpg

जोधपुर से बड़ी खबर : कुड़ी थाने में वकील से धक्का-मुक्की मामले पर कार्रवाई तेज

जोधपुर में कुड़ी पुलिस थाने के भीतर वकील के साथ धक्का-मुक्की के मामले ने तूल पकड़ लिया है। घटना के गंभीर होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले में सीधे कुड़ी थाना प्रभारी हमीर सिंह तथा कांस्टेबल नरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने दोनों के खिलाफ निलंबन आदेश जारी किए।

मामला कैसे बढ़ा?

घटना के बाद वकीलों ने कड़ा विरोध जताते हुए उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोर्ट ने कहा कि थाने में वकील के साथ दुर्व्यवहार गंभीर विषय है, जिसकी उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है।

कोर्ट के निर्देश

डिवीजन बेंच ने निर्देशित किया कि पूरे प्रकरण की जांच आईपीएस स्तर के अधिकारी से करवाई जाए और जांच रिपोर्ट अदालत में प्रस्तुत की जाए। कोर्ट ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन मामले में किसी भी तरह की ढिलाई न बरते और नियमानुसार कठोर कदम उठाए।

पुलिस कमिश्नर की प्रतिक्रिया

पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि मामले में निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होगी। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट समय पर कोर्ट के समक्ष पेश की जाएगी और दोषियों पर नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वकीलों की ओर से पक्ष

वकीलों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. सचिन आचार्य ने मामला रखा और बताया कि थाने में वकील के साथ दुर्व्यवहार लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कोर्ट से सख्त कार्रवाई की मांग की।

आगे क्या?

निलंबन के बाद अब पूरा मामला आई.पी.एस. स्तर पर जांच के दायरे में है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ होगा कि इस घटना की पृष्ठभूमि क्या थी और किसकी क्या भूमिका रही। फिलहाल वकील समुदाय और पुलिस प्रशासन दोनों ही जांच के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

यह मामला जोधपुर पुलिस व्यवस्था में अनुशासन और संवेदनशीलता पर एक बार फिर सवाल खड़े करता है।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response