जोधपुर सड़क हादसे में 18 की मौत की अपुष्ट सूचना फलोदी जिले के मतोड़ा में हुआ हादसा सड़क के किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर में घुसी टेंपो ट्रैवलर गाड़ी जोधपुर में सूरसागर के माली परिवार के लोग बताए जा रहे हैं कोलायत से दर्शन करके जोधपुर लौट रहे थे
- Posted on 2 नवम्बर 2025
- खास
- By Prabhakar Bohra
- 44 Views
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने मतोड़ा हादसे पर जताया गहरा दुःख घायलों के शीघ् रस्वास्थ्य की कामना, घायलों के शीघ्र व समुचित उपचार हेतु की अधिकारियों से बात
२ नवम्बर, जोधपुर
राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने फलौदी ज़िले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में जोधपुर के सुरसागर के १६ लोगो की दर्दनाक मौत के समाचार पर गहरा दुःख जताया । राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने इस दुर्घटना को हृदय विदारक घटना बताते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओ को मोक्ष प्रदान करते हुए अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने एवं उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति व आत्मबल प्रदान करने की कामना की । राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की भी कामना की।गहलोत ने इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित अधिकारियों से बात कर घायलों के तत्काल व उचित उपचार के निर्देश भी दिये।
Write a Response