बायतू में बीएलओ दीपाराम निलंबितः

बायतू में बीएलओ दीपाराम निलंबितः मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्रवाई की

 

WhatsApp Image 2025-11-20 at 7.56.09 PM-3c0bFBBj5W.jpeg

जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार यादव ने बायतु विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ एवं सीनियर टीचर दीपाराम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के कार्य में लापरवाही बरतने और विभागीय निर्देशों की अवहेलना के आरोप में की गई है।

दीपाराम को बायतु विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 66 के लिए बीएलओ नियुक्त किया गया था। उन्हें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत परिगणना फॉर्म का कार्य सौंपा गया था। अधिकारियों के अनुसार, इस कार्य की प्रगति बेहद धीमी पाई गई।

अधिकारियों ने बताया कि बार-बार निर्देश देने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के बावजूद दीपाराम के कार्य में सुधार नहीं हुआ। उन्हें विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की पहली ब्रीफिंग / प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहने पर पहले भी नोटिस दिया जा चुका था।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील कुमार यादव ने दीपाराम पर अपने कर्तव्यों में लापरवाही के साथ-साथ अन्य बीएलओ को कार्य करने से रोकने और बायतु विधानसभा के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है। उन्हें राजस्थान सिविल सेवाएं (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम 13 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान दीपाराम का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी, कार्यालय सिवाना रहेगा।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response