जैसलमेर पुष्करणा समाज के नववर्ष कलैण्डर का विमोचन

जोधपुर। जैसलमेर पुष्करणा समाज, जोधपुर द्वारा प्रकाशित नववर्ष कलैण्डर–2026 का विमोचन समारोह सोमवार को ब्रह्मबाग स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025-12-30 at 2.02.18 PM (1)-x2cwmUHuR5.jpg

जोधपुर। जैसलमेर पुष्करणा समाज, जोधपुर द्वारा प्रकाशित नववर्ष कलैण्डर–2026 का विमोचन समारोह सोमवार को ब्रह्मबाग स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर संपन्न हुआ।

बारह रंगीन पृष्ठों वाले इस कलैण्डर का विमोचन समाज अध्यक्ष डी.के. व्यास की अध्यक्षता में किया गया।कार्यक्रम के दौरान न्याति चौधरी दिनेश श्रीपत तथा महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रो. गीता पुरोहित मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य लक्ष्मीनाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया।

विमोचन समारोह के अवसर पर पौष माह के अंतर्गत पौष बड़ा का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के गणमान्य सदस्यों सहित महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।समारोह में कलैण्डर के विज्ञापनदाताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।

 साथ ही समाज कार्यालय सचिव अर्चना बिस्सा,महिला कार्यकर्ता भारती पुरोहित,रजनी थानवी, सविता हर्ष,कविता बिस्सा एवं संतोष पुरोहित तथा पुष्करणा इतिहास पुस्तक के लेखक जुगल किशोर गज्जा एवं कमलेश श्रीपत का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र थानवी, चन्द्रशेखर व्यास,रामकुमार आचार्य,सत्यदेव व्यास,नरेन्द्र बट्टू,भरत व्यास सहित समाज के अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response