*SIR-2026 : 16 नवंबर को जोधपुर में आयोजित होंगे विशेष सहायता शिविर

जोधपुर, 15 नवंबर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR 2026) के अंतर्गत रविवार, 16 नवंबर को विभिन्न स्थानों पर विशेष सहायता शिविर आयोजित होंगे। जहां आमजन को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।


जोधपुर, 15 नवंबर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR 2026) के अंतर्गत रविवार, 16 नवंबर को विभिन्न स्थानों पर विशेष सहायता शिविर आयोजित होंगे। जहां आमजन को ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी जोधपुर श्री गौरव अग्रवाल ने बताया कि रविवार, 16 नवंबर को प्रातः 10 बजे राज इंजीनियरिंग तथा बीएसएफ में,  दोपहर 3 बजे डिस्कॉम में,  दोपहर 12:30 बजे जीडी मेमोरियल कॉलेज, ऐश्वर्या कॉलेज  तथा एफडीडीआई मंडोर में, प्रातः 10. 30 बजे आरपीटीसी तथा ईएसआई हॉस्पिटल कमला नेहरू नगर में विशेष सहायता शिविर आयोजित होंगे। 

*शिविर प्रतिभागियों को लाने होंगे निम्नलिखित दस्तावेज

*EPIC नंबर 2025 (वोटर कार्ड नंबर) तथा आधार नंबर तथा उससे लिंक मोबाइल फोन (OTP प्राप्त करने हेतु)।
*2002 का वोटर आईडी कार्ड स्वयं अथवा परिवार के सदस्य (माता-पिता/दादा-दादी) का विवरण या 2002 की सूची में संबंधित विधानसभा का विवरण/भाग संख्या / वोटर क्रमांक (वोटर लिस्ट 2002 के अनुसार)।
*आनलाईन फार्म भरने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनका आधार या वोटर आई.डी. में नाम एक ही है, अन्यथा आफलाईन बीएलओ के माध्यम से फार्म भरना सुनिश्चित करें।
*हाल ही का फोटो / मोबाइल से लिया गया फोटो

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response