गाना स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

भावनगर–हरिद्वार–भावनगर एक्सप्रेस का रेण स्टेशन तथा भगत की कोठी–तिरुचिरापल्ली–भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डेगाना स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

WhatsApp Image 2026-01-14 at 8.54.01 PM (1) (1)-znfYdjolKf.jpg

भावनगर–हरिद्वार–भावनगर एक्सप्रेस का रेण स्टेशन तथा भगत की कोठी–तिरुचिरापल्ली–भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का डेगाना स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

माननीय सांसद  महिमा कुमारी मेवाड़ ने डेगाना स्टेशन से भगत की कोठी–तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जोधपुर, 14 जनवरी। यात्रियों की सुविधा एवं क्षेत्रीय रेल संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल के रेण एवं डेगाना रेलवे स्टेशनों पर लंबी दूरी की प्रमुख रेल सेवाओं का ठहराव प्रारंभ किया गया है।
बुधवार, दिनांक 14.01.2026 को  महिमा कुमारी मेवाड़, माननीय सांसद, राजसमंद द्वारा गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी–तिरुचिरापल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डेगाना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जोधपुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने माननीय सांसद का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। स्टेशन परिसर में उत्साहपूर्ण वातावरण रहा तथा प्रथम ठहराव के दौरान लोको पायलट का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इन दोनों स्टेशनों पर रेल सेवाओं के ठहराव की लंबे समय से की जा रही मांग को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा प्रदान की गई है, जिससे क्षेत्र के रेल यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भगत की कोठी–तिरुचिरापल्ली–भगत की कोठी सुपरफास्ट का डेगाना एवं भावनगर–हरिद्वार–भावनगर एक्सप्रेस का रेण रेलवे स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक ठहराव प्रदान किया गया है।

जिसमें गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा दिनांक 14.01.26 से डेगाना स्टेशन पर 18.37 बजे आगमन व 18.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि -भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 19.01.26 से डेगाना स्टेशन पर 03.37 बजे आगमन व 03.40 बजे प्रस्थान करेगी।

भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार-भावनगर रेलसेवा का ठहराव
गाडी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार रेलसेवा दिनांक 16.01.26 से रेण स्टेशन पर 10.30 बजे आगमन व 10.32 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19272, हरिद्वार - भावनगर टर्मिनस दिनांक 14.01.26 से रेण स्टेशन पर 20.43 बजे आगमन व 20.45 बजे प्रस्थान करेगी।

इस अवसर पर डेगाना स्टेशन पर डेगाना विधायक अजय सिंह किलक, रेण स्टेशन पर मेड़ता रोड विधायक लक्ष्मण राम कलरू, अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हितेश यादव, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त सी पी मिर्धा, सहायक परिचालन प्रबंधक उमराव मीणा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक बी एस गौड, सुरेंद्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंच संचालन राजकुमार जोशी ने किया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response