हस्त शिल्प मेले मे सैकड़ो बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से हस्त शिल्प मेले मे सैकड़ो बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप।
  आयुर्वेद विश्वविद्यालय की ओर से हस्तशिल्प मेले में निरंतर दी जा रही चिकित्सा सुविधाये। हस्त शिल्प मेले में आयुष चिकित्सा पद्धतियों के लिए आमजन को किया जा रहा जागरूक।

 

WhatsApp Image 2025-12-29 at 4.14.14 PM-iHK2zSInC8.jpeg

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विशविद्यालय जोधपुर के  कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य गोविंद सहाय शुक्ल  के निर्देशन में रावण का चबूतरा जोधपुर में आयोजित पश्चिमी राजस्थान हस्त शिल्प उद्योग मेला 2025-26 में विश्वविद्यालय द्वारा जन सामान्य के लिए विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं जिनमें पंचकर्म चिकित्सा,  प्रकृति   परीक्षण ,स्वर्ण प्राशन ,नशामुक्ति सामान्य चकित्सा, होम्योपैथी चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा आदि विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं एवं विश्वविद्यालय के अध्ययन  प्रगति का प्रदर्शन किया गया।
 आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं मे अभी तक आयुर्वेद सामान्य चिकित्सा से 297 आम जन लाभान्वित हुए, मेले में 323 बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप पिलाई गई, 295 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया गया, 273 लोगो ने होम्योपैथी चिकित्सा तथा 252 लोगो ने योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का लाभ उठाया। साथ ही पंचकर्म चिकित्सा परामर्श 93 लोगो के साथ ही 60 लोगो को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया।.मेला प्रभारी डॉ जोगेंद्र प्रजापत, काय  चिकित्सा के डॉ करण सिंह, डॉ सदावत खान, डॉअमित गहलोत ,डॉ वैभव,डॉ हरीश लोड़वाल,डॉ अशोक कुमार,डॉ मेघा अग्रवाल ,डॉ यामनी, डॉ अदिति एवं होम्योपैथी डॉ अकिंता,डॉ भॅवर लाल पटेल सहित स्नातकोत्तर अध्यताओ ने चिकित्सा सेवाएं दी।
 

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response