हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
- Posted on 12 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 68 Views
जोधपुर।
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट “उम्मीद की एक किरण” द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन 10-दिसंबर-2025 को पूर्ण गरिमा, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे आयोजन में सेवा, संस्कार और संगठन का अद्वितीय संगम देखने को मिला।सम्मेलन के सफल समापन के उपरांत, ट्रस्ट के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण और श्रद्धापूर्ण कार्य सम्पन्न किया।
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट का भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न — गणेश मंदिर से गणेश जी को सम्मानपूर्वक पुनः प्रस्थान एवं रातानाडा कृष्ण मंदिर में भव्य स्वागत।
जोधपुर।
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट “उम्मीद की एक किरण” द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन 10-दिसंबर-2025 को पूर्ण गरिमा, अनुशासन और सामाजिक सद्भाव के साथ सम्पन्न हुआ। पूरे आयोजन में सेवा, संस्कार और संगठन का अद्वितीय संगम देखने को मिला।सम्मेलन के सफल समापन के उपरांत, ट्रस्ट के सदस्यों ने एक महत्वपूर्ण और श्रद्धापूर्ण कार्य सम्पन्न किया।
रातानाडा गणेश मंदिर में कार्ड चढ़ाने हेतु आमंत्रित किए गए गणपति जी को आज पूरे आदर व विधि-विधान से पुनः उनके पावन स्थल—गणेश मंदिर, रातानाडा—पर सम्मानपूर्वक प्रस्थान करवाया गया। गणपति जी के प्रस्थान के बाद, ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम पोहानी एवं ट्रस्ट की अग्रणी सदस्य श्रीमती तेजकंवर जी सांखला (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एवं किचन प्रभारी, महात्मा गाँधी अस्पताल, जोधपुर) का भव्य स्वागत रातानाडा कृष्ण मंदिर महिला मंडली द्वारा हृदय से सराहनीय और भव्य रूप से किया गया। मंदिर की महिला मण्डली तथा पंडित श्रीमान हरिप्रसाद गोस्वामी जी द्वारा दोनों सम्मानित महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। साथ ही उन्हें ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाइयाँ भी दी गईं।
यह स्नेहमय सम्मान न केवल सेवा कार्यों की स्वीकृति का प्रतीक था, बल्कि समाज द्वारा हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट की निष्ठा, समर्पण और संगठनात्मक क्षमता के प्रति जताया गया गहरा विश्वास भी।
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि —
“जिस कार्य की शुरुआत श्रद्धा से हो और अंत संस्कारों से, वह समाज में प्रेरणा बन जाता है।”
इस पुण्य कार्य में निम्न सदस्य ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी, तेजकंवर जी सांखला (वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी एवं किचन प्रभारी, महात्मा गाँधी अस्पताल, जोधपुर), सीमा सांखला, मोहिनी सांखला, तारा रेखा चौधरी(ASI) भाटी, पिंकी सोनी, सन्नु, गीता मेवाड़ा, शोभा, मंजु गोस्वामी, रीना भाटी, गीता लाडवानी, मधु भण्डारी, बद्रीनारायण हर्ष (राधे अंकल) आदि उपस्थित रहे।
Write a Response