फर्जी दस्तावेजों से जीएसटी फर्म बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड

फर्जी दस्तावेजों से जीएसटी फर्म बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोडआरोपीगण फर्जीवाडे के हे मास्टरमाइंडएक वर्ष से फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

WhatsApp Image 2025-12-11 at 10.59.08 PM-sSIq8KYXho.jpeg

 फर्जी दस्तावेजों से जीएसटी फर्म बनाने वाले गिरोह का भण्डाफोड

आरोपीगण फर्जीवाडे के हे मास्टरमाइंड

एक वर्ष से फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

 पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम  विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त  रोशन मीणा व सहायक पुलिस आयुक्त  छवि शर्मा के सुपरविजन में जयकिशन सोनी पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सरदारपुरा जोधपुर के नेतृत्व में सरदारपुरा में किराये के कार्यालय के नाम पर फर्जी जीएसटी फर्म संचालित करने वाले दो अभियुक्तगण 

 प्रकाशचन्द मितल जाति अग्रवाल उम्र 69 वर्ष निवासी बालमोरल भवन शिवरोड़ रातानाड़ा पुलिस थाना रातानाडा जोधपुर पूर्व का धारा 156 (3) सीआरपीसी में पेश सुदा इस्तगासा थाने पर प्राप्त हुआ जिसमें बताया कि उसके एक मालिकाना हक हकुक की जायदाद 330ए, चौथी ए रोड, सरदारपुरा जोधपुर में आयी हुई है। जिसमें एक किरायानामा अप्रार्थी पुरूषोतम केला के द्वारा मेरे पक्ष में निष्पादित कर प्रदान किया था। उक्त किरायेदारी दिनांक 31.01.2024 को समाप्त कर दी गयी थी तथा अप्रार्थी के द्वारा उक्त किरायेशुदा परिसर का रिक्त कब्जा सुपुर्द कर दिया गया था। दिनाक 23.02.2024 को सेल्सटैक्स ऑफिस, कचहरी परिसर से अपर आयुक्त प्रशासन के निर्देशों की पालना में एस.टी.ओ श्री महेन्द्रसिंह जी का फोन इस नम्बर 7413815531 से आया और कहा गया कि आपकी सम्पति 330ए सरदारपुरा के किराये पर दिये गये परिसर के संबंध में जाँच की जानी है। जिस पर पता चला कि उस पर मेरे फर्जी एवं कुटरचित हस्ताक्षर कर मेरी पत्नी की साख के रूप में फर्जी हस्ताक्षर करके किरायानामा तैयार करवाकर उक्त फर्जी व कुटरचित किरायेनामें को असली के रूप में अप्रार्थीगण पुरूषोतम केला व आशिष कुमार के द्वारा साजिस के रूप में काम में लेते हुवे दोनों ने एक राय होकर आशिष कुमार की फर्म यश इन्टरनेशनल जिसके जी.एस.टी नम्बर 08BBZPK4711PIZS पंजीयन करवाया है। अप्रार्थी आशिष कुमार के नाम से अप्रार्थी पुरूषोतम केला के द्वारा एक राय होकर उक्त फर्जी एवं कुटरचित किरायेनामें को तैयार कर जी.एस.टी विभाग से पंजीयन करवाया गया है। वगैरा पर प्रकरण संख्या 29 दिनांक 30.01.2025 धारा 316 (2), 335, 336(3),338,340(2), 61(2) (ए) बी.एन.एस. व 67 (ए) आईटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अनुसंधान किया गया वकोषाधिकारी कार्यालय जोधपुर, जीएसटी कार्यालय व जयपुर से प्रकरण से जुडे दस्तावेज प्राप्त किये गये तो प्रकरण में आरोपीगण पुरूषोतम केला व आशिष कुमार तिलवानी के द्वारा एक राय होकर प्रार्थी सुबोधचन्द्र से पूर्व में किराये पर प्राप्त किये गये कार्यालय के जगह के पूर्व में तैयार किये गये किरायानामा के दस्तावेजों के फर्जी तरीके से दुसरे कागजात तैयार कर उक्त दस्तावेजों का उपयोग करते हुए आशिष
[10:50 pm, 11/12/2025] Rajendra: कुमार के नाम से फर्म यश इन्टरनेशनल, जिसके जी.एस.टी नम्बर 08BBZPK4711PIZS पंजीयन करवाया। जिस पर आरोपी 01. आशिष तिलवानी पुत्र श्री अशोक कुमार जाति सिन्धी उम्र 44 साल निवासी शंकर बाग सोसायटी पुलिस थाना जेआईडीसी बडौदा गुजरात, हाल 17 ई 574 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर पश्चिम, व 02. पुरूषोतम केला पुत्र श्री मोहनलाल केला जाति माहेश्वरी उम्र 55 साल निवासी 10 केयर ऑफ नारायण बोहता का मकान महेश हॉस्टल के पीछे गणपति मोटर्स के पास पुलिस थाना सदर बाजार जोधपुर पूर्व को दस्तयाब कर पूछताछ की जाकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश कर पी.सी. प्राप्त किया गया है। जिनसे प्रकरण में गहनता से पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response