DGP राजस्थान के निर्देश पर

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष टीम ( सीएसटी) बनी..
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने शुक्रवार रात को शहर में संगठित अपराध, माफिया गिरोह पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सीएसटी का किया गठन...


डीजीपी राजस्थान के निर्देश पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में संगठित अपराध और माफिया गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एक विशेष कदम उठाया गया है। पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने शुक्रवार देर रात शहर में बढ़ते आपराधिक नेटवर्क पर कड़ा शिकंजा कसने के उद्देश्य से एक विशेष टीम—सीएसटी (कमिश्नरेट स्पेशल टीम)—का विधिवत गठन किया। यह टीम उन अपराधियों पर कार्रवाई करेगी जो संगठित गिरोह बनाकर अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं और शहर की कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बने हुए हैं।

विशेष टीम का दायित्व गंभीर अपराध, संगठित गिरोहों की गतिविधियों की निगरानी, सूचना संकलन, त्वरित कार्रवाई, अपराधियों की धरपकड़ तथा ठोस खुफिया तंत्र तैयार करना रहेगा। टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर मेहराजराम को सौंपा गया है, जिन्हें इस क्षेत्र में विशेष अनुभव प्राप्त है। उनके साथ हेड कांस्टेबल रामदयाल, कांस्टेबल पर्वत, बद्रीराम, सुरेश विश्नोई और बलवीर जाट को टीम के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। यह पूरी टीम संवेदनशील क्षेत्रों की लगातार मॉनिटरिंग करेगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करेगी।

गौरतलब है कि यह टीम पूर्व में मौखिक आदेश पर कार्यरत थी और कई बार संगठित अपराध के मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुकी थी। अब इसका औपचारिक गठन होने से टीम को अधिक अधिकार, संसाधन और समन्वय प्राप्त होगा, जिससे कार्रवाई में गति आने की उम्मीद है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि टीम को आधुनिक तकनीकी साधनों, सीसीटीवी विश्लेषण, साइबर मॉनिटरिंग और खुफिया इनपुट्स का उपयोग करते हुए अपराधी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने का निर्देश दिया गया है।

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट का यह कदम शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा आपराधिक तत्वों के मनोबल को तोड़ने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। अधिकारियों का दावा है कि सीएसटी की सक्रियता से संगठित अपराधों में उल्लेखनीय कमी आएगी और पुलिस का अपराध नियंत्रण तंत्र और अधिक प्रभावी रूप से काम करेगा। शहरवासियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि इससे कानून-व्यवस्था में और सुधार होगा।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response