आयुर्वेद वि वि के गोद ग्राम सालवां कला में विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
- Posted on 15 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 289 Views
आयुर्वेद वि वि के गोद ग्राम सालवां कला में विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन। आयुर्वेद विश्वविद्यालय सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहल से ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभसालवां कला विद्यालय में शीघ्र होंगे शैक्षणिक संवाद एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम - प्रोफेसर शुक्ल आयुर्वेद को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना हमारा दायित्व” – कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के कुलगुरु प्रोफेसर (वैद्य) गोविन्द सहाय शुक्ल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन एवं सान्निध्य में विश्वविद्यालय सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के चतुर्थ चरण के अंतर्गत गोद ग्राम सालवां कला पंचायत में एक विशाल निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को समग्र, सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना रहा।
शिविर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संवर्धन हेतु आयुर्वेदिक औषधियों से निर्मित च्यवनप्राश का निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशामुक्ति जागरूकता एवं परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
सीसीआरएएस के प्रोजेक्ट स्मार्ट 2.0 (लैक्टेशन इंसफ़िशिएंसी ) के अंतर्गत महिलाओं की जांच कर उन्हें निःशुल्क औषधियाँ वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त सामान्य रोगों का आयुर्वेदिक उपचार, महिलाओं के लिए विशेष परामर्श, मधुमेह (डायबिटीज) जागरूकता व्याख्यान तथा मौसमी रोगों की चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं।निः शुल्क चिकित्सा शिविर में 210 रोगियों की जांच कर दवाई वितरित की गई ।
पर्यावरण संरक्षण एवं हरित चेतना को प्रोत्साहित करने हेतु शिविर के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमें कुलगुरु ने पौधारोपण किया।
इस अवसर पर कुलगुरु प्रोफेसर शुक्ल ने ग्रामीण नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का दायित्व है कि आयुर्वेद की वैज्ञानिक एवं प्रभावी सेवाएँ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचें। शीघ्र ही विश्वविद्यालय द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष वेलनेस किट तैयार की जाएगी, जिसमें महानारायण तैल, एरंड भृष्ट हरितकी एवं च्यवनप्राश आदि औषधियां सम्मिलित होंगी।”
उन्होंने सालवां कला विद्यालय के प्राचार्य से संवाद करते हुए विद्यार्थियों के लिए विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों द्वारा शैक्षणिक संवाद, कैरियर मार्गदर्शन एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की भी घोषणा की।
शिविर में विश्वविद्यालय के पी जी आई ए के प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह, संजीवनी आयुर्वेद चिकित्सालय के अधीक्षक प्रोफेसर गोविंद प्रसाद गुप्ता, अगद तंत्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रितु कपूर सहित डॉ. भानुप्रिया चौधरी, डॉ. प्रवीण प्रजापति, डॉ. निकिता पंवार, डॉ. शाहदत खान उपस्थित रहे।
गोद ग्राम नोडल अधिकारी डॉ. हेमन्त कुमार मेनारिया, सहायक नोडल अधिकारी डॉ. हेमन्त राजपुरोहित, डॉ. अमित गहलोत, डॉ. कंचन चौधरी, बृज भूषण शर्मा के साथ ग्राम पंचायत की ओर से उप सरपंच किसना राम, मंडल सदस्य घेवर राम ढाका, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, छोटू राम थोरी, हर लाल चौधरी, नर्सिंग कर्मी राजमोहन ,योग प्रशिक्षक शायम विश्नोई , चतुर्थकर्मी श्रेणी सुबोध ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर एवं इंटर्नशिप अध्येता सहित ग्राम के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ग्रामीणजनों ने शिविर की सराहना करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे इस जनकल्याणकारी प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।
Write a Response