जयपुर जिले के दूदू क्षेत्र में प्रेम संबंधों के विवाद से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में घायल युवक कैलाश गुर्जर की मौत हो गई है। करीब 70 प्रतिशत तक झुलस चुके कैलाश ने शुक्रवार देर रात SMS अस्पताल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। घटना के बाद से ही युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी, वहीं उसी वारदात में गंभीर रूप से जली युवती अब भी SMS अस्पताल के बर्न यूनिट में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार युवती की स्थिति चिंता जनक है और उसे लगातार निगरानी में रखा गया है।
यह दिल दहला देने वाली घटना दूदू कस्बे में उस समय सामने आई थी जब प्रेमी-प्रेमिका को कथित रूप से पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। घटनास्थल से दोनों को गंभीर रूप में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें SMS अस्पताल रैफर किया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि कैलाश को जब भर्ती कराया गया, तब उसके शरीर का अधिकांश हिस्सा जल चुका था। लगातार प्रयासों के बावजूद उसकी सेहत में सुधार नहीं हो पा रहा था।
घटना के बाद दूदू में तनाव का माहौल है। युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच तेज कर दी गई है और घटना से जुड़े हर पहलू को खंगाला जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह प्रेम संबंधों से उपजा विवाद बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह वारदात सोच-समझकर रची गई साजिश का हिस्सा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर, युवती के परिजन अस्पताल के बाहर लगातार मौजूद हैं और उसकी स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाए हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 48 घंटे उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे।
दूदू की इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सदमे और भय का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं पुलिस पर तेजी से कार्रवाई का दबाव भी बढ़ता जा रहा है।
Write a Response