दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया।

जोधपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से भारत सेवा संस्थान, भारत सेवा फाउंडेशन एवं महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के रामबाग परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया।

WhatsApp Image 2026-01-09 at 6.04.13 PM (1) (1)-moLEXbTdlf.jpg

जोधपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की प्रेरणा से भारत सेवा संस्थान, भारत सेवा फाउंडेशन एवं महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर के रामबाग परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों ने भाग लेकर विभिन्न सहायक उपकरणों का लाभ उठाया।

शिविर का उद्देश्य दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाना एवं उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है। आयोजन स्थल पर दिव्यांगों के पंजीकरण के बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनकी जांच की गई। जांच के उपरांत पात्र लाभार्थियों को कृत्रिम अंग, कैलिपर्स, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र सहित अन्य आवश्यक सहायक उपकरण प्रदान किए गए।

इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी की सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सोच और संवेदनशील दृष्टिकोण से प्रेरित होकर यह सेवा कार्य निरंतर किया जा रहा है। उनका मानना है कि दिव्यांगजनों की सहायता केवल दान नहीं, बल्कि समाज का नैतिक दायित्व है। इसी भावना के तहत यह शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, जिससे सैकड़ों जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिल रहा है।

शिविर में महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर के अनुभवी तकनीशियनों की टीम ने उपकरणों की फिटिंग और उपयोग की जानकारी भी दी। लाभार्थियों के चेहरों पर उपकरण पाकर खुशी और संतोष साफ नजर आया। कई दिव्यांगों ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे शिविर उनके जीवन में नई आशा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं।

कार्यक्रम में समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्वयंसेवक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस पुनीत सेवा कार्य की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response