पुलिस थाना देवनगर की दुपहिया वाहन चोर के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही।
- Posted on 20 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 24 Views
पुलिस थाना देवनगर की दुपहिया वाहन चोर के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही।दुपहिया वाहन चोर जीतु उर्फ जितेन्द्र गिरफ्तार।चोरी की मोटरसाईकिल बरामद।
ओमप्रकाश (IPS) पुलिस आयुक्त जोधपुर व विनीत कुमार बंसल (IPS) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम के निर्देशानुसार एंव अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पश्चिम रोशन मीणा (IPS) एंव सहायक पुलिस आयुक्त, वृत्त प्रतापनगर रविन्द्र कुमार बोथरा (RPS) के सुपरविजन में सोमकरण नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना देवनगर के नेतृत्व में वाहन चोरी की वारदातों के पर्दाफाश के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। टीम द्वारा आसूचना संकलन कर तकनीकी डेटाबेस के आधार पर प्रकरण में आरोपी जीतु उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रार्थी गणपतलाल जोशी पुत्र लालूराम निवासी ज्योति नगर देवी रोड
टैक्सी स्टैंड के पास चांदणा भाखर पुलिस थाना प्रतापनगर जोधपुर पश्चिम कि मैं तारीख 16.12. 2025 वक्त 5.00 पीएम पर मेरे निजी काम हेतू अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया के पास आया था, मैंने मेरी मोटरसाइकिल RJ 19 FS 0429 स्प्लेंडर प्लस को अग्रसेन संस्थान के मेंन गेट कैमरे के नीचे खड़ी की थी में 7.15 पीएम पर बाहर आया तो मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली, कोई अज्ञात चोर मेरी मोटरसाइकिल को चोरी कर ले गया जिस पर मैंने पुलिस कंट्रोल रूम को भी बताया व मैंने अभी तक तलाश की मगर मेरी मोटरसाइकिल नहीं मिली मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन मेरे नाम से है, मॉडल वर्ष 2012 है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व तलाश माल-मुल्जिमान शुरू की। उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार उक्त वाहन चोरी एवं हल्का में अन्य वाहनचोरी के शीघ्र पर्दाफाश हेतु मन सोमकरण नि०पु० थानाधिकारी देवनगर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया जाकर सम्पति संबंधी अपराधियों की धरपकड़ हेतु लगातार आसूचना संकलन कर तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर कड़ी से कडी जोडते हुये मानवीय आसूचना पर प्रकरण में अभियुक्त जीतु उर्फ जितेन्द्र पुत्र परमानंद जाति वैष्णव उम्र 35 साल निवासी नया बस स्टैण्ड बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा हाल डीपीएस चौराहे के पास किराये का मकान जोधपुर को मय चोरित मोटरसाईकिल के दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जीतु उर्फ जितेन्द्र के कब्जे से प्रकरण में चोरित मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
Write a Response