बासनी फेस वन में दूषित जल आपूर्ति की शिकायत

बासनी फेस वन के वार्ड नंबर 38 में नलों के माध्यम से गंदा पानी आने की शिकायत सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जोधपुर प्रथम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी और उपचार की व्यापक व्यवस्था शुरू कर दी है

WhatsApp Image 2026-01-05 at 6.15.43 PM (1)-oe0YoIqLRB.jpg

बासनी फेस वन में दूषित जल आपूर्ति की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, घर-घर सर्वे शुरू

जोधपुर।
बासनी फेस वन के वार्ड नंबर 38 में नलों के माध्यम से गंदा पानी आने की शिकायत सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, जोधपुर प्रथम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य निगरानी और उपचार की व्यापक व्यवस्था शुरू कर दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. सुरेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशन में आज शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के.के. कॉलोनी से विशेष टीम को क्षेत्र में भेजा गया।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महेंद्र कच्छावा एवं डॉ. रजत श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल के समस्त स्टाफ के साथ प्रभावित क्षेत्र में घर-घर सर्वे अभियान प्रारंभ किया। सर्वे के दौरान उल्टी, दस्त, बुखार सहित जलजनित रोगों के लक्षण वाले मरीजों की पहचान की गई तथा उन्हें मौके पर ही आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाई गईं। गंभीर लक्षण वाले रोगियों को नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में रेफर कर उपचार सुनिश्चित किया गया।

स्वास्थ्य टीम द्वारा आमजन को उबला हुआ पानी पीने, भोजन में स्वच्छता रखने तथा हाथों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई। साथ ही, क्षेत्र में किसी भी प्रकार के जलजनित रोग के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने का आग्रह किया गया।

नलों से आपूर्ति हो रहे पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैंपल भी कलेक्ट किए। इन सैंपलों को परीक्षण हेतु जलदाय विभाग को भिजवाया गया है, ताकि पानी में किसी भी प्रकार की अशुद्धि या संक्रमण की पुष्टि की जा सके। जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

डॉ. महेंद्र कच्छावा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त दवाइयां एवं चिकित्सा संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि आमजन के स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा और समस्या के स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response