जोधपुर जिले के खेड़ापा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव हरढानी में गैस वेल्डिंग की टंकी फ़टी

जोधपुर जिले के खेड़ापा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव हरढानी में गैस वेल्डिंग की टंकी फ़टी.
इस हादसे में करीब 10 लोगो के घायल होने कि जानकारी मिल रही है..
सभी गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है

aa1-WuA2er0ifA.jpg

जोधपुर जिले के खेड़ापा पुलिस थाना क्षेत्र के गांव हरढानी में गैस वेल्डिंग की टंकी फ़टीI
इस हादसे में करीब 10 लोगो के घायल होने कि जानकारी मिल रही है.
सभी गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है...//
वीरमा राम पुत्र चोलाराम बांता निवासी हरढाणी के घर पर बड़े हॉल में बेल्डिंग का कार्य चल रहा था

उसी हॉल में बारूद रखा हुआ था
 बारूद में विस्फोट होने के कारण 10 लोग घायल हो गए.
जिनमें से 9 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया
घटना कि सुचना पर चिकित्सा व पुलिस प्रशासन विभिन्न आवश्यक व्यवस्थाओ को लेकर अलर्ट हो गया

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response