भारत में खुलने जा रहा एपल का तीसरा स्टोर:2 सितंबर को बेंगलुरू में ओपन होगा एपल हेब्बल, पहले दो स्टेर मुंबई-दिल्ली में खुले थे बेंगलुरु35
- Posted on 21 अगस्त 2025
- बिजनेस
- By Rajendra Harsh
- 26 Views
भारत में खुलने जा रहा एपल का तीसरा स्टोर:2 सितंबर को बेंगलुरू में ओपन होगा एपल हेब्बल, पहले दो स्टेर मुंबई-दिल्ली में खुले थे बेंगलुरु35
टेक कंपनी एपल बेंगलुरु में अपना रिटेल स्टोर खोलने जा रही है। इस स्टोर का नाम एपल हेब्बल है जिसकी ओपनिंग 2 सितंबर 2025 को होगी। देश में एपल का यह तीसरा स्टोर है। एपल हेब्बल स्टोर का लुक और डिज़ाइन भारत की संस्कृति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
Write a Response