ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के आज दिनांक 10 दिसंबर को 20 साल सफलतापूर्वक पूर्ण

ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के आज दिनांक 10 दिसंबर को 20 साल सफलतापूर्वक पूर्ण होने एवं पश्चिमी राजस्थान में पहली बार FEMTO LASIK एवं FEMTO CATARACT जैसी आधुनिक LESAR तकनीक शुरू होने के उपलक्ष्य में

 

WhatsApp Image 2025-12-09 at 10.43.19 PM-xYBfIe3ktx.jpeg

ए एस जी नेत्र चिकित्सालय के आज दिनांक 10 दिसंबर को 20 साल सफलतापूर्वक पूर्ण होने एवं पश्चिमी राजस्थान में पहली बार FEMTO LASIK एवं FEMTO CATARACT जैसी आधुनिक LESAR तकनीक शुरू होने के उपलक्ष्य में

देश का अग्रणी आई हॉस्पिटल चैन NABH मान्यता प्राप्त ए एस जी आई हॉस्पिटल (क्वालिटी केयर बाय AIIMS नई दिल्ली) को 10 दिसंबर को 20 वर्ष पूर्ण होने और FEMTO-CONTOURA & FEMTO-LASIK एवं FEMTO CATARACT (CATALYS) जैसी आधुनिक LASER तकनीक शुरू होने के उपलक्ष्य पर आज हॉस्पिटल परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

इस आधुनिक तकनीक से पैनलेस सर्जरी होती है एवं फ़ास्ट रिकवरी होती है, ASG JODHPUR पश्चिमी राजस्थान का पहला ऐसा अस्पताल है जिसके पास * "INTRALASE FEMTOSECOND" लेजर मशीन है।

इस मशीन से FEMTO लेजर कैटरेक्ट सर्जरी को बहुत ही आधुनिक एवं सूक्षम तरीके से किया जा सकता है। इस मशीन के द्वारा चश्मा हटाने की सर्जरी को भी बहुत ही एक्यूरेसी के साथ किया जा सकता है,

इसके साथ साथ यह कॉर्निया ट्रांसप्लांट में भी पूर्ण रूप से सहायता करती है। अगर हम साधारण भाषा में इस मशीन की विशेषता या इसके लाभ की बात करे तो यह एक ऐसी मशीन है जिससे आँखों की लगभग आधी बीमारियों का इलाज सटीक परिणामो के साथ किया जाता है,

हमारा उद्देश्य सदैव लोगो को उच्चतम तकनीकों द्वारा नेत्र चिकित्सा प्रदान करना है ताकि लोगो को उच्च स्तरीय चिकित्सा पाने के लिए जोधपुर शहर से बाहर ना जाना पड़े।

प्रेस वार्ता में डॉ मयंक शर्मा, डॉ प्रवीण जैन, डॉ दीप्ती यादव, डॉ यशोवर्धन सिंह सिवाच, डॉ संजय मॉल,

डॉ वात्सल्या, डॉ सुमीत, डॉ अभीप्सा, डॉ अजीत झाखड़, डॉ सुम्मैया हसन एवं समस्त ASG परिवार उपस्थित रहा

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response