एरिया डोमिनेशन के तहत जिला जोधपुर पश्चिम द्वारा की गई कार्यवाही
- Posted on 11 दिसम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 24 Views
एरिया डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस जोधपुर पश्चिम के समस्त थानों की कुल 32 टीमो का गठन कर 153 सदस्यो के द्वारा 222 विभिन्न स्थानों यथा अवैध मादक पदार्थो में पूर्व में चालान सुदा अपराधियों के ठिकानो, विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेज के आस-पास स्थित ढाबो, चाय की थड़ियों इत्यादि की सघन तलाशी ली गई।
एरिया डोमिनेशन के तहत जिला जोधपुर पश्चिम द्वारा की गई ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त जोधपुर द्वारा आपराधिक / असामाजिक तत्वों तथा अवैध मादक पदार्थो / गतिविधियों में लिप्त तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान करने पर प्रदत्त निर्देशों की प्रभावी कियान्विति हेतु पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बसंल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिय उपायुक्त जोधपुर पश्चिम रोशन मीणा IPS के सूपरविजन में समस्त सहायक पुलिस आयुक्त व समस्त थानाधिकारी जोधपुर पश्चिम के नेतृत्व में जिला पुलिस जोधपुर पश्चिम के समस्त थानों में गत 24 घण्टों का एरिया डोमिनेशन चलाया गया।एरिया डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस जोधपुर पश्चिम के समस्त थानों की कुल 32 टीमो का गठन कर 153 सदस्यो के द्वारा 222 विभिन्न स्थानों यथा अवैध मादक पदार्थो में पूर्व में चालान सुदा अपराधियों के ठिकानो, विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूल/कॉलेज के आस-पास स्थित ढाबो, चाय की थड़ियों इत्यादि की सघन तलाशी ली गई।एरिया डोमिनेशन के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत 06 प्रकरण, आबकारी अधिनियम के तहत 01, आरपीजीओ के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर इनमें 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।इसी प्रकार लम्बित अनुसंधान प्रकरणो में वांछित 15 मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही 23 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई।इनके अतिरिक्त 11 स्थाई वारण्टो व 28 गिरफ्तारी वारण्टों का निस्तारण किया गया।
एरिया डोमिनेशन के दौरान एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना प्रतापनगर सदर, कुड़ी भगतासनी, शास्त्रीनगर व देवनगर द्वारा क्रमशः 1-1 तथा भगत की कोठी द्वारा 02 प्रकरण पंजीबद्ध कर 01 किलो 517 ग्राम अफीम का दूध, 01 किलो 312 ग्राम अवैध डोडा पोस्त, 57.18 ग्राम गांजा एवं 04.05 ग्राम स्मैक बरामद कर 09 मुलजिम को गिरफ्तार किया गया
इसी प्रकार पुलिस थाना बासनी द्वारा आबकारी एक्ट के तहत 01 प्रकरण तथा पुलिस थाना बासनी व प्रतापनगर द्वारा 13 आरपीजीओ के तहत क्रमशः 1-1 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये।
इस प्रकार एरिया डोमिनेशन के दौरान स्थानीय एवं विशेष अधिनियम के तहत कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये तथा लम्बित अनुसंधान प्रकरणों, निरोधात्मक कार्यवाही एवं विभिन्न न्यायालयों से जारी स्थाई / गिरफ्तारी वारण्टों में कुल 89 असामाजिक तत्वों / अपराधियों को दस्तयाब किये गये।
Write a Response