विधायकों के रिश्वत लेने का मामला
- Posted on 14 दिसम्बर 2025
- (राजनीति)
- By Rajendra Harsh
- 27 Views
जोधपुर।राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा रविवार को जोधपुर पहुंचे। यहां पर सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार की 2 साल के कार्यों की उपलब्धियां गिनाई।
विधायकों के रिश्वत लेने का मामला, डिप्टी सीएम बोले-कार्रवाई होगी:
कांग्रेस के लिए कहा- आमने-सामने आकर बात करें; परिवहन के लिए सभी में जागरूकता आनी चाहिए
जोधपुर।राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा रविवार को जोधपुर पहुंचे। यहां पर सर्किट हाउस में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार की 2 साल के कार्यों की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान दैनिक भास्कर के स्टिंग में विधायकों के रिश्वत लेने के मामले को लेकर कहा कि इसको लेकर जानकारी उन्हें मिली है। निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी।
प्रदेश सरकार को लेकर कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने दो साल में हर क्षेत्र, हर वर्ग के लोगों के काम किए हैं। इस तरह से कांग्रेस सवाल उठाती है, उस पर भी उन्होंने कह दिया की आमने-सामने आकर बात करें।
परिवहन सप्ताह के लिए बोले- सभी में जागरूकता आनी चाहिए
परिवहन सप्ताह को लेकर कहा कि हम सभी को जिम्मेदारी है, जागरूकता आनी चाहिए। हम हर जगह स्कूल के बच्चों, संस्थाओं के जरिए भी जागरूक की अपील कर रहे हैं। इससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कई बार दुर्घटनाएं होती है तो लोग सहयोग करें डरें नहीं।
Write a Response