बिहार में हार के बाद आरजेडी ने 32 गायकों को भेजा नोटिस
- Posted on 25 नवम्बर 2025
- (राजनीति)
- By Rajendra Harsh
- 7 Views
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की गहन समीक्षा कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी छवि को धूमिल करने वाले गीतों और मनोरंजन सामग्री के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की गहन समीक्षा कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी छवि को धूमिल करने वाले गीतों और मनोरंजन सामग्री के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है।
आरजेडी ने चुनाव परिणाम के बाद जंगलराज की वापसी की आशंका को हवा देने वाले और हिंसक व उकसाऊ डायलॉग वाली सामग्री बनाने वाले 32 गायकों को नोटिस भेजा है।
जान-बूझकर नुकसान पहुंचाया
आरजेडी के शीर्ष नेतृत्व के अनुसार चुनाव प्रचार के दौरान इंटरनेट मीडिया पर बहु-प्रसारित हुए ऐसे गीतों से उसकी छवि को जान-बूझकर नुकसान पहुंचाया गया है। इन गानों में आरजेडी, लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के नामों का उल्लेख किया गया था, लेकिन उनकी विषय-वस्तु में अराजकता फैलाने वाले और हिंसक संवाद थे, जिससे विरोधियों द्वारा महागठबंधन की जीत पर जताई गई जंगलराज की आशंकाओं को बल मिला है।
नोटिस का संतोषजनक नहीं तो
आरजेडी की कानूनी टीम द्वारा भेजे नोटिस में कलाकारों से पूछा गया कि उन्होंने पार्टी और उसके नेताओं के नाम और छवि का उपयोग करने के लिए पूर्व अनुमति क्यों नहीं ली थी। इन नोटिस पाने वाले 32 गायकों में भोजपुरी गायक के अलावा मैथिली मगही भाषा के कलाकार भी शामिल हैं। इनमें से कई गायक बिहार के बाहर के राज्यों से भी हैं। आरजेडी ने स्पष्ट किया कि यदि नोटिस का स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो इन कलाकारों के विरुद्ध मानहानि का मुकदमा किया जाएगा।
कलाकारों के विरुद्ध मानहानि
हालांकि पार्टी ने ज्यादातर गायकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। आरजेडी की पहल मनोरंजन उद्योग में राजनीतिक नामों के दुरुपयोग को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उल्लंघन करने वाले कलाकारों के विरुद्ध फौजदारी का मुकदमा दायर करने के साथ-साथ मानहानि का दावा भी किया जा सकता है। अब पार्टी गायकों के स्पष्टीकरणों की समीक्षा करेगी और उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।
पीएम मोदी ने रैली में किया जिक्र
बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कैमूर की रैली में राजद के प्रचार वाले गानों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि इनके गाने सुने आपने, गाने की लाइन है 'आएगी भइया की सरकार-बनेंगे रंगदार' यानी ये इंतजार कर रहे हैं कब इनकी सरकार आए और रंगदारी, जंगलराज शुरू कर पाए। मारब सिक्सर के 6 गोली छाती में... ये सरकार में वापस आए तो रंगदारी वसूलेंगे।
Write a Response