जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त गणपतसिंह व चन्दनसिंह उर्फ मिठुसिंह गिरफ्तार

जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त गणपतसिंह व चन्दनसिंह उर्फ मिठुसिंह गिरफ्तार थाना हाजा के टॉप 10 अपराधीयों मे शामिल थे अभियुक्त गणपतसिंह व चन्दनसिंह उर्फ मिठुसिह करीबन 11 माह से दोनो अभियुक्त चल रहे थे फरार

WhatsApp Image 2025-12-09 at 11.21.58 PM-fgbBPQ2vuS.jpeg

जानलेवा हमला करने वाले अभियुक्त गणपतसिंह व चन्दनसिंह उर्फ मिठुसिंह गिरफ्तार थाना हाजा के टॉप 10 अपराधीयों मे शामिल थे अभियुक्त गणपतसिंह व चन्दनसिंह उर्फ मिठुसिह करीबन 11 माह से दोनो अभियुक्त चल रहे थे फरार

 ओमप्रकाश पुलिस आयुक्त महोदय जोधपुर व  विनीत कुमार बंसल पुलिस उपायुक्त पश्चिम व  रोशन मीना (आई.पी.एस) अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम एवं श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा के निर्देशन में डाँ. हनवन्त सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना लूणी मय जाब्ता द्वारा थाना हाजा पर करीबन 11 माह से फरार चल रहे अभियुक्त गणपतसिंह व चन्दनसिंह उर्फ मिठुसिंह को गिरफ्तार किया गयादिनांक 15.01.2025 को प्रार्थी  जोगविरेन्द्र पुत्र  लाखाराम देवासी उम्र 29 साल जाति देवासी निवासी हड़मत नगर राईका बास धुन्धाड़ा पुलिस थाना लुणी जिला जोधपुर एक रिपोर्ट दी की दिनांक 12.01.2025 रात्रि लगभग समय 8.30 से 9.00 बजे मैं अपनी गाड़ी इनोवा क्रेस्टा गाड़ी से मैं जोगविरेन्द्र व मेरा दोस्त तुलछाराम कर्णसिंह नट की किराणा की दुकान पर सामान लेने गए। सामान लेने के लिए में मेरी गाड़ी इनोवा को दुकान से पहले रेल लाईन के कारण गाडी दुकान से 200 फीट की दूर खड़ी कर दी। और हम दोनों सामान लेने के लिए दुकान के अन्दर बैठ गए। लेकिन जब हम सामान लेकर वापस आये तो गाड़ी को पूरी तरह से तोड़फोड़ कर दी गई तभी थोडी देर बाद गणपतसिह पुत्र  लालसिंह जाति राजपूत व साथी बीजाराम पटेल पुत्र  हरिंगराम पटेल दोनो उनका मोबाईल लेने आए जो वहीं पर गाड़ी की तोड़फोड़ करने के समय गिर गया था। तब मैने और मेरे दोस्त तुलछाराम ने उन दोनों से पूछा की तुम्हारा मोबाईल फोन यहाँ कहाँ गिरा तो उन दोनों ने मेरे साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। बाद में उन लोगों ने फोन कर अपनी गैंग को बुलाया जो ट्रैक्टर मैसी फरग्यूसन डीआई ट्राली सहीत लेकर साथी दोस्तों के साथ के साथ वहीं पर पहुँचा। और मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। तब ट्रैक्टर ड्राइवर मिठुसिह पुत्र श्री लालसिंह ने आते ही ट्रैक्टर से टक्कर मार मेरे ऊपर चढ़ा दिया। तब हमलावर बीजाराम पुत्र हरिंगराम पटेल, गणपतसिंह पुत्र लालसिंह, चन्दनसिंह उर्फ मिठू पुत्र लालसिंह ने मिलकर मुझ पर हमला कर दिया। तो बीच बचाव में किराणा दुकानदार कर्णसिंह नट व उनकी पत्नि किस्मत नट दोनों ने मुझे छुडवाने की कोशिश की तो हमलावरों ने मुझे (जोगविरेन्द्र) व दुकानदार कर्णसिह नट व उसकी पत्नि किस्मत नट को भी मेरे साथ बचाव करने पर उनको भी ट्रैक्टर से कुचला और गम्भिर घायल कर दिया। जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध कर पूर्व मे मुलजिम (01) बींजाराम पुत्र श्री हरिंगाराम जाति पटेल उम्र 25 साल निवासी रेल्वे स्टेशन के पास धुन्धाडा पुलिस थाना लूणी जोधपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response