धरने पर अधिकारियों की सद्बुद्धि को लेकर किया यज्ञ

धरने पर अधिकारियों की सद्बुद्धि को लेकर किया यज्ञ और समस्या को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री को दिया ज्ञापन

 

WhatsApp Image 2025-11-21 at 5.48.35 PM-U06DLveUy9.jpg

धरने पर अधिकारियों की सद्बुद्धि को लेकर किया यज्ञ और समस्या को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री को दिया ज्ञापनआज एस एन मेडिकल कॉलेज के बाहर चल रहे धरने के सातवें दिन में निविदा नर्सेज कर्मचारियों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया जिसमें प्रधानाचार्य और अस्पताल अधीक्षक को सद्बुद्धि देने को यज्ञ किया इसमें कर्मचारियों ने प्रार्थना करी अपने ग़लत नितियों से जनहितैषी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। उसके उपरांत पुर्व मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत से मिलनकर ज्ञापन दिया जिसमें की महिला नर्सेज कर्मचारी भावुक हो गई जिसके कारण पुर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से बात करने हेतु सहमति जताई

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response