डीएसटी पूर्व व पुलिस थाना डांगियावास की सयुक्त कार्यवाही में अवैध डोडा पोस्त परिवहन में लिप्त युवक गिरफ्तार।
- Posted on 13 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 74 Views
डीएसटी पूर्व व पुलिस थाना डांगियावास की सयुक्त कार्यवाही में अवैध डोडा पोस्त परिवहन में लिप्त युवक गिरफ्तार।अवैध डोडा पोस्ट 43.250 किलोग्राम सहित परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद
डीएसटी पूर्व व पुलिस थाना डांगियावास की सयुक्त कार्यवाही में अवैध डोडा पोस्त परिवहन में लिप्त युवक गिरफ्तार।
अवैध डोडा पोस्ट 43.250 किलोग्राम सहित परिवहन में प्रयुक्त स्विफ्ट कार बरामद
पुलिस उपायुक्त महादेय जोधपुर पूर्व व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री वीरेन्द्रसिह एवं एसीपी वृत मंडोर श्री अनिल शर्मा, श्री दौलाराम निपु थानाधिकारी डांगियावास के निकटतम सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा अवैध मादक पदार्थ अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान की कडी में डीएसटी पूर्व एवं पुलिस थाना डांगियावास की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में नाकाबंदी के दौरान डांगियावास हल्का क्षेत्र में अवैध रूप से डोडा पोस्ट परिवहन करते हुए महेन्द्र पुत्र खम्माराम निवासी बाबलो का बास, फिटकासनी कुड़ी भगतासनी जोधपुर को स्विफ्ट कार सहित गिरफ्तार किया गया
डांगियावास को मुखबिर ईतला पर अवैध डोडा पोस्त परिवहन की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस थाना डांगियावास टीम एवं श्री खेत सिंह सउनि, प्रभारी डीएसटी टीम द्वारा डांगियावास हल्का क्षेत्र में नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार को डोडा पोस्त की सूचना पर रूकवाकर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में तीन कट्टे मिले जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था। जिस पर चालक महेन्द्र पुत्र खम्माराम निवासी बाबलो का बास, फिटकासनी कुड़ी भगतासनी, जोधपुर को अवैध रूप से 43.250 किलोग्राम डोडा पोस्त परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार कर कार बरामद कर प्रकरण संख्या 125/2025 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में पुलिस थाना डांगियावास में दर्ज किया गया।
Write a Response