हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट – उम्मीद की एक किरण
- Posted on 7 नवम्बर 2025
- जोधपुर
- By Rajendra Harsh
- 175 Views
हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट (उम्मीद की एक किरण) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम पोहानी ने जानकारी दी कि ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य श्री हरदीप जी सलूजा द्वारा अपने पूज्य पिता की पावन स्मृति में उम्मेद अस्पताल परिसर स्थित निर्मल गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट भोजनशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट – उम्मीद की एक किरण
दिनांक – 5 नवम्बर 2025 | जोधपुर (राजस्थान)
मानवता की मिसाल : श्रद्धांजलि स्वरूप सेवार्थ आयोजन संपन्न
हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट (उम्मीद की एक किरण) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम पोहानी ने जानकारी दी कि ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य श्री हरदीप जी सलूजा द्वारा अपने पूज्य पिता की पावन स्मृति में उम्मेद अस्पताल परिसर स्थित निर्मल गहलोत चैरिटेबल ट्रस्ट भोजनशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों एवं अतिथियों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परमात्मा से प्रार्थना की कि वे उनके पिता को अपनी शरण में स्थान प्रदान करें।
श्रीमती पूनम पोहानी ने कहा कि “सेवा का वास्तविक अर्थ प्रेम और करुणा से भरा योगदान है।” उन्होंने बताया कि श्री हरदीप जी सलूजा पिछले छह वर्षों से हेल्पिंग पीपल ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं और तन, मन तथा धन से निरंतर समाजसेवा में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान निर्मल जी गहलोत द्वारा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पूनम पोहानी का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया।
यह आयोजन मानवता, संवेदना और निःस्वार्थ सेवा की भावना को समर्पित एक प्रेरणादायक उदाहरण रहा, जिसने समाज में सेवा और सहानुभूति का संदेश प्रसारित किया।
Write a Response