जोधपुर शहर के किला रोड स्थित क्रिया का झालरा क्षेत्र में सोमवार को अचानक उस समय अफरा–तफरी मच गई जब भेरूनाथ भील बस्ती के ठीक सामने लगे एक ट्रांसफार्मर में आग भड़क उठी। दोपहर के समय हुए इस हादसे से आसपास रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रांसफार्मर से पहले चिंगारियां निकलीं और कुछ ही सेकंड में उसमें तेज लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रांसफार्मर पूरी तरह धधकने लगा।
स्थानीय निवासियों ने तुरंत विद्युत विभाग और दमकल कर्मियों को फोन कर सूचना दी। क्षेत्र में रह रहे लोग आग की लपटों और ट्रांसफार्मर के फटने की आवाजों से भयभीत होकर घरों से बाहर निकल आए। आग के कारण ट्रांसफार्मर के आसपास लटक रही बिजली की तारों में भी चिंगारी फैलने की आशंका बनी रही, जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने दूर ही रहने में समझदारी दिखाई।
सूचना मिलते ही नागौरी गेट स्थित फायर स्टेशन से दमकल वाहन तुरंत मौके की ओर रवाना हुआ। दमकलकर्मियों ने पहुंचकर बिना समय गंवाए आग पर काबू पाने की प्रक्रिया शुरू की। आग को नियंत्रित करने में उन्हें लगभग 20 मिनट लगे। फायर फाइटर्स ने ट्रांसफार्मर के आसपास के इलाके को खाली करवाकर सुरक्षा घेरा बनाया और किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचाव सुनिश्चित किया। दमकल विभाग के अनुसार ट्रांसफार्मर में लगी आग संभवतः ओवरलोडिंग या तकनीकी खराबी के कारण लगी होगी, हालांकि सटीक कारण की जांच विद्युत विभाग द्वारा की जाएगी।
आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ट्रांसफार्मर के पूरी तरह जल जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। विद्युत विभाग की टीम ट्रांसफार्मर बदलने और लाइन दुरुस्ती का कार्य शुरू कर चुकी है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ट्रांसफार्मर लंबे समय से ओवरलोड पर चल रहा था, जिसके चलते कई बार चिंगारी निकलने की घटनाएं पहले भी देखी गई थीं।
इस घटना ने एक बार फिर शहर में पुराने और ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की स्थिति सुधारने की आवश्यकता को उजागर किया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे संवेदनशील बिंदुओं पर नियमित निरीक्षण बढ़ाने की मांग की है।
Write a Response