69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा 17/19 वर्ष छात्र - छात्रा प्रतियोगिता 2025 -26 का उदघाटन समारोह कल
- Posted on December 15, 2025
- स्पोर्ट्स
- By Rajendra Harsh
- 27 Views
स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान) जोधपुर में 16 से 22 दिसंबर तक 69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही
जोधपुर। स्कूल गेम्स फेडरेशन (SGFI) व माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शाला क्रीड़ा संगम (गौशाला मैदान) जोधपुर में 16 से 22 दिसंबर तक 69 वीं राष्ट्रीय सेपक टकरा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के संदर्भ में आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित मीडिया जगत के पत्रकारों , मीडिया कर्मियों को संयुक्त निदेशक ओम सिंह राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 19 राज्यों की 17 व 19 वर्ष की छात्र- छात्रा टीमें भाग लेंगी।उन्होंने सेपक टकरा खेल की सामान्य जानकारी , भारत मे इस खेल की वर्तमान स्थिति , बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बताया। राजपुरोहित ने बताया कि SGFI द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत व SGFI द्वारा नियुक्त आब्जर्वर व निर्णायकों के सानिध्य में ही सभी मैच का आयोजन होगा। इस अवसर पर SGFI से नियुक्त आब्जर्वर अमित गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित समस्त व्यवस्थाएं फेडरेशन के दिशा निर्देशों के अनुरूप है। इस अवसर पर अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों को प्रतियोगिता आयोजन संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओ की जानकारी साझा की। आयोजक विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय महिलाबाग़ की संस्था प्रधान अमृता शर्मा ने बताया कि कल प्रातः 8 :30 बजे प्रतियोगिता का भव्य उदघाटन समारोह शाला क्रीड़ा संगम में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, अध्यक्ष सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व जे डी ए चेयरमैन डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ , विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल , अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर (द्वितीय) प्रीतम कुमार IAS , सेपक टकरा फेडरेशन संघ राजस्थान के अध्यक्ष टी के सिंह शिरकत करेंगे।आज की प्रेस कांफ्रेंस में एडीईओ विशाल शर्मा, एडीईओ कमल व्यास, शाला क्रीड़ा संगम प्रभारी सुमित्रा पंवार , महिलाबाग विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।
Write a Response