गांवों में मिलेगी 125 दिन की रोजगार गारंटी

जोधपुर/विकसित भारत-गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम-2025, जिसे वीबी जी राम जी अधिनियम 2025 के नाम से जाना जाता है, के तहत अब ग्राम पंचायतों में कार्यरत श्रमिकों को पूर्व में प्रदत्त 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा

WhatsApp Image 2026-01-10 at 2.55.52 PM (1) (1)-4dFASXlcqT.jpg

जोधपुर/विकसित भारत-गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम-2025, जिसे वीबी जी राम जी अधिनियम 2025 के नाम से जाना जाता है, के तहत अब ग्राम पंचायतों में कार्यरत श्रमिकों को पूर्व में प्रदत्त 100 दिनों के स्थान पर 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना में श्रमिकों को समय पर मजदूरी भुगतान सुनिश्चित करने के साथ-साथ बेरोजगारी भत्ते के लिए भी बेहतर प्रावधान किए गए हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जोधपुर, श्री आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि आयुक्त महोदया, जयपुर नरेगा के निर्देशानुसार योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु आईईसी गतिविधियों के अंतर्गत विकसित भारत जी राम जी योजना से संबंधित होर्डिंग बोर्ड, बैनर, पोस्टर एवं रंगीन पम्पलेट तैयार कर जिला स्तर पर समस्त राजकीय परिसरों, जिला परिषद कार्यालयों, अस्पतालों एवं सरकारी बस स्टैण्डों पर आमजन को जागरूक करने हेतु प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

श्री मिश्रा ने आगे बताया कि 26 दिसंबर को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर विकसित पंचायत योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। योजना के प्रचार-प्रसार हेतु समस्त पंचायत समितियों को पत्र प्रेषित कर संबंधित विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम पंचायत स्तर पर योजना का नियमित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।

इसके अंतर्गत राजकीय भवनों, राशन की दुकानों, आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी अस्पतालों, उपखण्ड कार्यालयों, तहसील कार्यालयों, कोऑपरेटिव बैंकों, अन्नपूर्णा रसोई, पंचायत समिति परिसरों एवं मुख्य बाजारों में बैनर लगाए जाएं। साथ ही सोशल मीडिया एवं ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से योजना का प्रचार किया जाए तथा संबंधित गतिविधियों के फोटो आईईसी वीबी-जी राम जी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश भी प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेहतर रोजगार गारंटी, सम्पूर्ण प्रतिबद्धता एवं कुशल शासन सुनिश्चित करना है। इस दौरान जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता नरेगा सोहम शर्मा एवं सहायक विकास अधिकारी निंबाराम साथ रहे l जानकारी आईईसी समन्वयक वोरा राम द्वारा दी गई l

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response