पुलिस थाना विवेक विहार की इस महिने में एनडीपीएस एक्ट की तीसरी बडी कार्यवाही।

 पुलिस थाना विवेक विहार की इस महिने में एनडीपीएस एक्ट की तीसरी बडी कार्यवाही। 42 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त । डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल जब्त । मुल्जिम राजु पावड़ को किया गिरफ्तार।

WhatsApp Image 2025-11-17 at 11.43.44 PM-NRTK9D8jrf.jpg

श्रीमान पुलिस आयुक्त जोधपुर  ओमप्रकाश एवं श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री विनित कुमार बंसल के निर्देशानुसार प्रदान करने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम श्री रोशन मीणा, व सहायक पुलिस आयुक्त वृत बोरानाडा श्री आनन्दसिंह राजपुरोहित, के सुपरविजन में स्थानीय एवं विशेष अधिनियम की प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस थाना विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव निपु के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। पुलिस कार्यवाहीः- दिनांक 17.11.2025 को थानाधिकारी दिलीप खदाव निपु, थाना विवेक विहार

जोधपुर मय थाना टीम द्वारा श्रीमान पुलिस आयुक्त जोधपुर महोदय द्वारा स्थानीय एवं विशेष अधिनियम की अधिकाधिक कार्यवाही के निर्देशन पर सरहद नन्दवान में मोटर साईकिल पर अवैध डोडा पोस्त की तस्करी करते हुए व्यक्ति राजु पावड़ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद एवं डोडा पोस्त परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्तार मुलजिम से डोडा पोस्त खरीद फरोक्त के संबंध में पूछताछ एवम अनुसंधान जारी है।

नाम पता मुल्जिम राजु पावड पुत्र श्री गोपाराम पावड जाति जाट उम्र 23 साल निवासी सादो का बास नन्दवान पुलिस थाना विवेक विहार जिला जोधपुर पश्चिम ।

0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response