चोर की चोरी रह गई अधूरी

  • Posted on 6 जनवरी 2026
  • चोरी
  • By Rajendra Harsh
  • 20 Views

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब एक शातिर चोर रसोई के एग्जॉस्ट के छेद में फंस गया। घटना बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके की है, जहां चोरी की नीयत से घुसे चोरों में से एक मौके से भाग निकला, जबकि उसका साथी एग्जॉस्ट में फंसकर पकड़ा गया।


चोर की चोरी रह गई अधूरी, एग्जॉस्ट ने लगाया लॉक; पड़ोसियों ने बनाया हवालात का टिकट

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले में चोरी की एक अजीबोगरीब कोशिश उस वक्त नाकाम हो गई, जब एक शातिर चोर रसोई के एग्जॉस्ट के छेद में फंस गया। घटना बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के प्रताप नगर इलाके की है, जहां चोरी की नीयत से घुसे चोरों में से एक मौके से भाग निकला, जबकि उसका साथी एग्जॉस्ट में फंसकर पकड़ा गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घर में रहने वाले सुभाष कुमार रावत ने बताया कि वे 3 जनवरी को पत्नी के साथ खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गए थे और 4 जनवरी की रात को घर लौटे। जब वे स्कूटी लेकर घर के भीतर प्रवेश कर रहे थे, तभी स्कूटी की रोशनी में रसोई के एग्जॉस्ट के छेद में एक व्यक्ति फंसा हुआ नजर आया। यह देखकर उन्होंने तुरंत शोर मचाया।

शोरगुल सुनते ही चोरी की वारदात को अंजाम देने आए दो चोरों में से एक मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा एग्जॉस्ट के संकरे छेद में फंस गया और बाहर निकल नहीं सका। शोर सुनकर आसपास के लोग भी जाग गए और मौके पर पहुंच गए। पड़ोसियों की मदद से घर में घुसे चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

घटना के दौरान घर के बाहर एक कार भी खड़ी मिली, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था, जिससे संदेह और गहरा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ समय से संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही बढ़ गई थी, जिससे लोगों में पहले से ही डर का माहौल था।

सूचना मिलने पर बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एग्जॉस्ट में फंसे आरोपी को बाहर निकलवाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और फरार साथी की तलाश की जा रही है। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 
 
0
Author
Rajendra Harsh
Author
Rajendra Harsh

Write a Response