राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सनसिटी इलेवन जोधपुर टीम विजेता
- Posted on 29 अक्टूबर 2025
- By Rajendra Harsh
- 56 Views
अजमेर में आयोजित षष्ठम कोरोना वारियर्स स्मृति नर्सिंग एवं पैरामेडिकल क्रिकेट प्रतियोगिता में देर रात्रि प्रेसीडेंसी ग्राउंड में खेले गए फाइनल मुकाबले में सम्राट पृथ्वीराज चौहान टीम अजमेर को 56 रन से हराकर जोधपुर विजेता रहा।
राज्य की 40 टीमों को हराकर इस वर्ष का खिताब जोधपुर ने हासिल किया। सनसिटी इलेवन जोधपुर की टीम कप्तान नरेश नवल के नेतृत्व में क्रमबद्ध पियूष रत्नु, विकास मीणा, अश्विन, भगवान सिंह, भरत बिश्नोई, विनोद बाघेला, भूपेंद्र सिंह, सीपी सिंह, दिनेश चौहान, ललित चौहान, महेंद्र मेघवाल,नईम, राजेंद्र, सुनील आदि ने भाग लिया। मेन ऑफ द मैच दिनेश चौहान रहे तथा मेन ऑफ द सीरीज पियूष रत्नु रहे। नर्सेज नेता जगदीश जाट ने टीम को बधाई दी तथा इसी तरह आगे भी जोधपुर का तथा नर्सेज तथा पैरामेडिकल का नाम रोशन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। जीत पश्चात पूरे जोधपुर से बधाई का सिलसिला जारी है।
Write a Response