SIR बना सिरदर्द, लेकिन बाड़मेर अव्वल! 327 बीएलओ ने किया कमाल,
- Posted on 30 नवम्बर 2025
- By Rajendra Harsh
- 9 Views
राजस्थान एसआईआर सर्वे राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीएलओ ने सरहदी परिस्थितियों के बावजूद शानदार उपलब्धि हासिल की है. 327 बीएलओ ने शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा कर पूरे राज्य में मिसाल पेश की. रेगिस्तानी तपिश और कठिन भौगोलिक चुनौतियों के बीच किए गए इस काम के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 85.89% उपलब्धि के साथ बाड़मेर प्रदेश में टॉप पर रहा
राजस्थान एसआईआर सर्वे राजस्थान के बाड़मेर जिले में बीएलओ ने सरहदी परिस्थितियों के बावजूद शानदार उपलब्धि हासिल की है. 327 बीएलओ ने शत-प्रतिशत एसआईआर कार्य पूरा कर पूरे राज्य में मिसाल पेश की. रेगिस्तानी तपिश और कठिन भौगोलिक चुनौतियों के बीच किए गए इस काम के लिए जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सभी बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. 85.89% उपलब्धि के साथ बाड़मेर प्रदेश में टॉप पर रहा
बाड़मेर. सीमा पर सिर्फ जवान नहीं बल्कि लोकतंत्र के जांबाज BLO भी कमाल कर रहे हैं. सरहदी बाड़मेर में 327 बीएलओ ने 100 फीसदी SIR पूरा कर पूरे जिले में मिसाल बन गए हैं. रेगिस्तान की तपिश, कठिन भौगोलिक हालात और दबाव भरे माहौल के बीच इस उपलब्धि पर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. एक तरफ़ जहां देशभर में SIR अपडेट के बढ़ते दबाव के बीच कई राज्यों से बीएलओ की मौत जैसी दर्दनाक खबरें सामने आ रही है, वहीं दूसरी तरफ सरहद पर बसे बाड़मेर में शत-प्रतिशत काम पूरा करने वाले बीएलओ को जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान न केवल उनके मेहनत का मान है बल्कि अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा भी बन रहा है
अब तक 327 बीएलओ ने किया शत-प्रतिशत काम
बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी के मुताबिक सीमा से सटे बड़े भौगोलिक क्षेत्र वाले बाड़मेर जिले में चुनावी कार्य का सबसे अहम हिस्सा बीएलओ निभाते हैं. इस बार SIR अपडेट व सत्यापन को लेकर पूरे प्रदेश में दबाव का माहौल रहा, लेकिन बाड़मेर के बीएलओ ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद काम में कोई ढिलाई नहीं छोड़ी है. टीना डाबी के मुताबिक अब तक 327 बीएलओ ने शत-प्रतिशत SIR कार्य पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की नींव को मज़बूत करने वाले अनदेखे नायकों की तरह हैं, जो दूर-दराज़ के धोरों में भी डोर-टू-डोर काम पूरा कर रहे हैं. इन सभी को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए है
85.89 फीसदी के साथ बाड़मेर जिला टॉप पर
बीएलओ के अथक परिश्रम के चलते विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 में मुश्किल कार्य भी सरल हो गया. बीएलओ के बेहतर कार्ये का ही परिणाम है कि 85.89 फीसदी के बाद बाड़मेर टॉप स्थान पर है. वहीं इसके बाद बालोतरा 83.33 फीसदी, सलूम्बर 80.91 फीसदी और भरतपुर 80.53 फीसदी के साथ अग्रणी जिलों में शामिल है
Write a Response